फॉन्ट से लेकर डिजाइन लैंग्वेज तक, इंस्टाग्राम में हो रहे हैं इंटरफेस से जुड़े ढेरों बदलाव
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने ब्रैंड लोगो और इसकी पहचान से जुड़े दूसरे एलिमेंट्स में बदलावों की घोषणा की है।
ये बदलाव फीचर्स या फंक्शंस नहीं बल्कि लोगो, टाइपफेसेज, कलर्स जैसे डिजाइन एलिमेंट्स से जुड़े हैं।
विजुअल रिफ्रेश के साथ मोबाइल ऐप और वेब ब्राउजर में मिलने वाले अनुभव में सुधार किए गए हैं।
आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम ऐप की डिजाइन लैंग्वेज में किए गए छोटे-बड़े बदलाव कौन से हैं।
ग्रेडिएंट
इंस्टाग्राम ऐप में दिखा नया ग्रेडिएंट
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप के आइकॉनिक पोलरॉयड रेनबो को नया रिफ्रेश मिला है।
पहले मिलने वाला स्टैटिक रेनबो अब कई कलर्स के एरे में बदल गया है, जो कंटेंट और इंटरैक्शन के हिसाब से बदलता दिखेगा।
आपको बता दें ये ग्रेडिएंट शिफ्ट्स 2D और 3D में कंपोजीशन और कलर बैलेंस से जुड़े होंगे।
इस ग्रेडिएंट का इस्तेमाल 'स्टोरी रिंग्स' में किया जाएगा और यह कलर पैलेट का आधार भी बनेगा।
टाइपफेस
कंपनी ने तैयार किया ग्लोबल कस्टम टाइपफेस
इंस्टाग्राम की ओर से एक नया ग्लोबल कस्टम टाइपफेस 'इंस्टाग्राम सैन्स' नाम से तैयार किया गया है।
यह इंस्टाग्राम ग्लिफ से प्रेरित है, जो कैमरा के मिनिमलिस्ट शेप जैसा है।
कंपनी वेबसाइट के मुताबिक, "परफेक्ट सर्कल और स्क्वेयर के बीच वाले डिजाइन को हम प्यार से 'स्क्विरकल' बुला रहे हैं, जो टाइपफेस के जरिए दिखाया जाएगा।"
नया टाइपफेस तीन स्टाइल्स में आएगा, जो ग्लोबल स्क्रिप्ट्स और एक्सेसिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।
फॉन्ट्स
मौजूदा फॉन्ट्स को बेहतर बनाने की कोशिश
तीन नए स्टाइल्स में इंस्टाग्राम सैन्स के अलावा एक प्लेफुल इंस्टाग्राम सैन्स हेडलाइन और ब्लॉक-जैसा इंस्टाग्राम सैन्स फॉन्ट शामिल है।
ये फॉन्ट्स अलग-अलग वेट जैसे- लाइट, रेग्युलर, मीडियम और बोल्ड में बनाए गए हैं। कंपनी ने इन फॉन्ट्स को 'फ्रेंडली पर्सनालिटी' देने की कोशिश की है।
उदाहरण के लिए, फॉन्ट के 'a' लेटर में टियरड्रॉप शेप मिलता है और ऐसा लगता है कि इस फॉन्ट को हाथ से लिखा गया है।
लेआउट
डिजाइन अप्रोच और लेआउट में बदलाव की वजह
ऐप ने कहा है कि लेआउट और ब्रैंड रिसोर्सेज में डिजाइन से जुड़े बदलावों को लेकर मोबाइल ऐप जैसा अनुभव सभी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा।
कंपनी अपने मार्केटिंग कम्युनिकेशन को 'साधारण और मजबूत' बनाना चाहती है और कम्युनिटी या कंटेंट पर फोकस रखना चाहती है।
नए डिजाइन के साथ बेहतर इन-ऐप अनुभव के लिए फुल-ब्लीड इमेजेस दिखाई जाएंगी, जिससे कंटेंट पर पूरा ध्यान जाए।
इस तरह नया इंटरफेस खुद प्रोडक्ट की कहानी बताएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐप पर रोज इतना वक्त बिताते हैं यूजर्स
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।
आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
इंस्टाग्राम ऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं की सोशल मीडिया ऐप कहा जा सकता है।