यूट्यूब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाई 'न्यू टू यू' फीचर, ऐसे करेगा काम
वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया 'न्यू टू यू' (New to you) सेक्शन लेकर आई है। 9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से नया कंटेंट दिखाएगा और वीडियोज के सुझाव देगा। यूट्यूब का नया सेक्शन यूजर्स को यूट्यूब फॉर एंड्रॉयड ऐप के टॉप बार कैरोसल में ऐप बार के नीचे दिख रहा है। नए फीचर के साथ यूजर्स को 'सामान्य रिकमेंडेशंस से हटकर' कंटेंट देखने को मिलेगा।
नई तरह के वीडियोज देखने का विकल्प
रिपोर्ट में बताया गया है कि 'न्यू टू यू' सेक्शन में यूजर्स को सामान्य रूप से होम फीड में दिखने वाले वीडियोज से हटकर वीडियोज दिखाए जाएंगे। इस तरह यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद नया कंटेंट देख पाएंगे, जो उनकी दूसरे वीडियोज चुनने की समझ पर आधारित होगा। अगर यूजर के लिए कोई नया रेकमेंडेशन है तो उन्हें 'न्यू टू यू' सेक्शन कैरोसल में सबसे आगे दिखाया जाएगा। वहीं, कोई रेकमेंडेशन ना होने पर यह विकल्प सबसे आखिरी में मिलेगा।
डेस्कटॉप पर ऐसा मिलेगा नया विकल्प
एंड्रॉयड ऐप में दिए गए नए फीचर के अलावा डेस्कटॉप पर यूजर्स को होमपेज नीचे तक स्क्रॉल करने पर प्रॉम्प्ट्स दिखाए जाएंगे। एक बात पर ध्यान देना जरूरी है कि नया फीचर पहले से मिलने वाली एक्सप्लोर फीड से अलग है, जिसमें यूजर्स को गेमिंग, ब्यूटी और ट्रेंडिंग जैसी कैटेगरीज से जुड़े वीडियोज दिखाए जाते हैं। डिस्कवरी से जुड़े मौजूदा तरीकों के अलावा 'न्यू टू यू' फीड पर यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।
लूप पर वीडियोज देखने का विकल्प मिला
यूट्यूब पर यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियोज को रिपीट या लूप पर देख सकते हैं। हालांकि, अब तक यह विकल्प यूट्यूब के वेब प्लेयर में ही मिल रहा था। यूट्यूब मोबाइल ऐप में यूजर्स कोई वीडियो लूप पर प्ले नहीं कर सकते लेकिन अब यह विकल्प ऐप में भी मिल रहा है। यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
आईफोन और आईपैड पर PIP मोड
साथ ही यूट्यूब आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए नया 'पिक्चर-इन-पिक्चर' (PiP) मोड फीचर रोलआउट कर रही है। MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर नया फीचर लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स को मिलने लगेगा। पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट का मतलब है कि यूजर्स आईफोन और आईपैड्स पर दूसरी ऐप्स इस्तेमाल करते हुए भी छोटी विंडो में वीडियोज देख पाएंगे। इस विंडो को यूजर्स स्क्रीन पर कहीं भी ड्रैग कर सकेंगे या रख पाएंगे।
यूजर्स को उनकी भाषा में दिखाए जाएंगे वीडियो टाइटल
यूट्यूब पर यूजर्स अपनी भाषा में वीडियो ब्राउज कर सकें, इसके लिए जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है। ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन फीचर के साथ प्लेटफॉर्म पर वीडियो टाइटल्स, डिस्क्रिप्शन और कैप्शंस यूजर्स को स्थानीय भाषा में दिखाए जाएंगे। यूट्यूब पर मिलने वाला नया फीचर गूगल ट्रांसलेट सर्विस की मदद से काम करेगा। बता दें, नया फीचर जल्द सभी यूजर्स के लिए आ सकता है, हालांकि अभी केवल पुर्तगाली और तुर्की में ट्रांसलेशन देखने को मिले हैं।