गूगल अकाउंट की मदद से कर पाएंगे ट्विटर लॉगिन, जल्द मिलेगा विकल्प
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में यूजर्स को लॉगिन के लिए कई विकल्प नहीं मिलते, हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है। यूजर्स अभी अपनी ईमेल ID, यूजर ID या फिर फोन नंबर और पासवर्ड एंटर कर लॉगिन कर सकते हैं। नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि ट्विटर यूजर्स को जल्द नया लॉगिन विकल्प मिल सकता है और कंपनी इसपर काम कर रही है। सामने आया है कि जल्द यूजर्स ट्विटर से लिंक गूगल अकाउंट की मदद से भी लॉगिन कर पाएंगे।
ट्विटर बीटा ऐप में मिला फीचर
ट्विटर यूजर्स को सेटिंग्स में उनके अकाउंट से ईमेल ID लिंक करने का विकल्प मिलता है। 9to5Google की रिपोर्ट में सामने आया है कि एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ट्विटर ऐप के बीटा वर्जन में यूजर्स को नया फीचर मिल रहा है। एंड्रॉयड बीटा वर्जन में यूजर्स को 'लॉगिन विद गूगल' का नया विकल्प दिया जा रहा है। संभव है कि ट्विटर ऐप के iOS वर्जन में यूजर्स को 'साइन-इन विद ऐपल' का विकल्प भी दिया जाएगा।
नहीं मिलता फेसबुक के साथ लॉगिन का विकल्प
ढेरों दूसरी ऐप्स में भी यूजर्स को फेसबुक और गूगल अकाउंट्स की मदद से लॉगिन का विकल्प दिया जाता है। हालांकि, ट्विटर में यूजर्स को फेसबुक की मदद से लॉगिन का विकल्प शायद ही मिले क्योंकि ट्विटर अपने यूजर्स को फेसबुक अकाउंट लिंक करने का सीधा विकल्प भी नहीं देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया स्पेस में फेसबुक और ट्विटर एकदूसरे को टक्कर देती हैं और राइवल कंपनियां हैं।
सभी यूजर्स को कब मिलेगा फीचर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक रूप से नहीं बताया है कि नया साइन-इन विकल्प सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, एंड्रॉयड बीटा वर्जन का हिस्सा बनने के चलते इतना तय है कि नया फीचर टेस्टिंग के बाद बाकी यूजर्स को भी मिलेगा। अगर आप पहले ही ट्विटर के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं तो एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्विटर ऐप को v9.3.0-beta.04 पर अपडेट कर सकते हैं और आपको नया लॉगिन विकल्प मिलने लगेगा।
ऐप में मिल रहा ऑटोमेटेड कैप्शंस फीचर
ट्विटर ने लंबे इंतजार के बाद अपने यूजर्स के लिए वॉइस ट्वीट्स पर ऑटोमेटेड कैप्शंस फीचर रोलआउट कर दिया है। कंपनी वॉइस ट्वीट करने का विकल्प यूजर्स को पिछले साल से दे रही है और यूजर्स बोलकर साउंड क्लिप ट्वीट की तरह शेयर कर सकते हैं। अब तक वॉइस ट्वीट्स स्पीकर की मदद से सुनने के अलावा यूजर्स के पास दूसरा विकल्प नहीं था। ऑटोमेटेड कैप्शंस फीचर के साथ बिना ऑडियो प्ले किए वॉइस ट्वीट स्क्रीन पर पढ़ा जा सकेगा।
ट्वीट्स अपवोट और डाउनवोट करने का विकल्प
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि यूजर्स के लिए नया अपवोट और डाउनवोट रिप्लाई बटन भी टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि नए विकल्प के साथ प्लेटफॉर्म समझने की कोशिश करेगा कि यूजर्स किसी कन्वर्सेशन में किस तरह के रिप्लाई को ज्यादा या कम महत्वपूर्ण मानते हैं। इसके बाद यूजर्स को वैसे रिप्लाई दिखाए जाएंगे, जो सीधे तौर पर कन्वर्सेशन से जुड़े हैं। कंपनी ने बताया है कि डाउनवोट्स की संख्या सभी को नहीं दिखाई जाएगी।