नेटफ्लिक्स के स्पीड इंडेक्स में जियो फाइबर सबसे आगे, BSNL-MTNL सबसे पीछे
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी वेबसाइट पर नई ISP स्पीड इंडेक्स लिस्ट शेयर की है और इसमें पिछले छह महीने का डाटा दिख रहा है। रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर इस लिस्ट में सबसे ऊपर है और दिसंबर, 2020 में इसने यूजर्स को 3.8Mbps की औसत स्पीड दी। जियो फाइबर ने दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) जैसे- 7 स्टार डिजिटल, एयरटेल Xस्ट्रीम फाइबर, ACT फाइबरनेट और टाटा स्काई ब्रॉडबैंड को पीछे छोड़ दिया।
दूसरी पोजीशन पर कई कंपनियां
जियो फाइबर ने जहां 3.8Mbps की औसत इंटरनेट स्पीड नवंबर और दिसंबर, 2020 में देते हुए नेटफ्लिक्स ISPs स्पीड इंडेक्स में सबसे ऊपर जगह बनाई, वहीं दूसरी पोजीशन पर कई इंटरनेट प्रोवाइडर्स के नाम हैं। 7 स्टार डिजिटल ने नवंबर में 3.6Mbps और दिसंबर में 3.4Mbps की औसत स्पीड दी। इसके अलावा पिछले साल नवंबर और दिसंबर महीने में एयरटेल Xस्ट्रीम फाइबर, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड और ACT फाइबरनेट तीनों ने भी 3.6Mbps की औसत स्पीड यूजर्स को दी।
BSNL और MTNL की हालत खस्ता
नेटफ्लिक्स के नए स्पीड इंडेक्स में सरकार के नियंत्रण वाली कंपनियों BSNL और MTNL की सबसे खराब स्पीड सामने आई है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के स्पीड इंडेक्स में ये कंपनियां सबसे नीचे रहीं और दिसंबर महीने में BSNL और MTNL ने क्रम से 3Mbps और 2.4Mbps की औसत इंटरनेट स्पीड दी। नेटफ्लिक्स के डाटा से पता चला है कि सितंबर, 2020 में सबसे बुरा प्रदर्शन करते हुए MTNL ने यूजर्स को केवल 1.4Mbps की औसत स्पीड दी।
क्यों तैयार किया गया स्पीड इंडेक्स?
नेटफ्लिपक्स ने बताया है कि नया परफॉर्मेंस इंडेक्स कैसे काम करता है और लिस्ट किस आधार पर तैयार की गई है। कंपनी ने कहा, "ISP स्पीड इंडेक्स यह पता लगाने के लिए तैयार किया गया है कि कौन से ISPs यूजर्स को सबसे अच्छा प्राइम टाइम नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस देते हैं।" नेटफ्लिक्स ने पाया था कि एक जैसी स्पीड देने वाले दो प्रोवाइडर्स यूजर्स को अलग-अलग स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस दे सकते हैं इसलिए इंडेक्स तैयार करने का तरीका बदला गया।
इंडेक्स तैयार करने का नया तरीका
नई लिस्ट तैयार करते वक्त नेटफ्लिक्स ने देखा है कि अलग-अलग डिवाइसेज और इनकोडिंग स्कीम्स पर यूजर्स को कैसी सेवा मिली और उनके पास कौन सा नेटफ्लिक्स प्लान है। इस तरह सभी स्थितियां एक जैसी होने पर किस सेवा प्रदाता ने बेहतर परफॉर्म किया।
4G स्पीड में भी जियो सबसे आगे
ब्रॉडबैंड ही नहीं, 4G स्पीड के मामले में भी रिलायंस जियो सबसे आगे है और यह बात टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आई है। दिसंबर, 2020 में जियो डाउनलोड स्पीड 20.2Mbps रही। इसके बाद 9.8Mbps स्पीड के साथ वोडाफोन और 8.9Mbps स्पीड के साथ आइडिया दूसरी-तीसरी पोजीशन पर रहे। दिसंबर में एयरटेल की 4G डाउनलोड स्पीड 7.8Mbps रिकॉर्ड की गई। वहीं, अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन टॉप पर रही।