क्रोम ब्राउजर के डायनासोर गेम को मिला अपडेट, ओलंपिक्स को सेलिब्रेट कर रही है गूगल
जापान की राजधानी टोक्यो में 2020 समर ओलंपिक्स शुरू हो गए हैं और गूगल इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रही है। सर्च इंजन कंपनी अपने होमपेज पर ओलंपिक्स से जुड़ा डूडल दिखाने के अलावा क्रोम इंटरनेट ब्राउजर को भी अपडेट दे रही है। इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर यूजर्स क्रोम ब्राउजर में डायनासोर गेम खेल सकते हैं और अब इसे ओलंपिक्स से जुड़ा अपडेट दिया गया है। गेम में यूजर्स को ओलंपिक कलर्स और फ्लैग्स दिखाए जाएंगे।
मिनी डायनासोर गेम में हुए बदलाव
गूगल ने जापान में चल रहे ओलंपिक गेम्स को सेलिब्रेट करने के लिए मिनी डायनासोर गेम को अपडेट दिया है। आप जानते होंगे कि डेस्कटॉप और स्मार्टफोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने पर क्रोम ब्राउजर पर यूजर्स को डायनासोर गेम मिलता है। जब तक इंटरनेट कनेक्टिविटी स्टोर ना हो, यह आसान सा गेम खेलकर वक्त बिताया जा सकता है। यूजर्स स्पेस बार प्रेस कर डेस्कटॉप और स्क्रीन पर टैप कर मोबाइल डिवाइसेज में गेम खेल पाते हैं।
दिखेंगे ओलंपिक से जुड़े बदलाव
गूगल की ओर से गेम में किए गए बदलाव ओलंपिक्स से जुड़े हैं। गेम अब भी पुरानी थीम पर पर काम करेगा लेकिन प्लेयर्स को गेम आगे बढ़ने के साथ-साथ रास्ते में ओलंपिक मशालें दिखेंगी। इन मशालों को कलेक्ट करने पर गेम में अलग-अलग ओलंपिक इवेंट्स जैसे बदलाव दिखते जाएंगे। यानी कि डायनासोर का रनिंग पाथ ओलंपिक गेम्स जैसी थीम्स के साथ अपडेट किया गया है। इस तरह यूजर्स को नया गेमिंग एक्सपीरियंस इस सिंगल लेकिन मजेदार गेम में मिलेगा।
टी-रेक्स डायनासोर को मिला एथलेटिक लुक
गूगल क्रोम ब्राउजर पर यह गेम खेलना चाहें तो सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन नहीं होना चाहिए। नई थीम के साथ गेम के इंटरफेस में कई बदलाव किए गए हैं और डायनासोर को एथलेटिक लुक दिया गया है। स्पेस बार पर टैप कर आप इस डायनासोर को दौड़ा सकते हैं और रास्ते में आने वाली बाधाओं के ऊपर से कूदने का कमांड दे सकेंगे। जिम्नास्टिक थीम के अलावा यूजर्स को स्विमिंग पूल में अंडरवाटर इंटरफेस भी दिया गया है।
ओलंपिक्स की थीम से जुड़े गेमिंग बैकग्राउंड्स
डायनासोर गेम में यूजर्स को पहले दिन और रात से जुड़े दो बैकग्राउंड्स दिए जाते थे और अब कई कस्टमाइज्ड बैकग्राउंड्स को गेम का हिस्सा बनाया गया है। डायनासोर गेम के बैकग्राउंड में यूजर्स को अब ओलंपिक गेम्स से जुड़े नजारे दिखाए जाएंगे। मजेदार बात यह है कि ओलंपिक थीम के दौरान किसी बाधा से टकराने पर अब गेम ओवर दिखने के बजाय डायनासोर को गोल्ड मेडल दिया जाता है।