गूगल सर्च डेस्कटॉप में मिल रहा है डार्क मोड, ऐसे इनेबल कर सकते हैं आप
गूगल ने लंबे इंतजार के बाद यूजर्स के लिए गूगल सर्च डेस्कटॉप पर डार्क मोड रोलआउट कर दिया है। अब बड़ी स्क्रीन पर गूगल सर्च करते वक्त आप ब्राइट वेब पेज को इंकी ग्रे कलर में स्विच कर सकते हैं। गूगल ऐप में यूजर्स को पहले ही यह विकल्प मिल रहा था और अब इसे गूगल सर्च डेस्कटॉप पर भी डार्क मोड इनेबल किया जा सकता है। नया फीचर वेबसाइट पर सर्वर साइड अपडेट के जरिए शामिल किया गया है।
प्रोडक्ट सपोर्ट मैनेजर ने दी फीचर की जानकारी
गूगल सर्च डेस्कटॉप पर कुछ यूजर्स को पहले भी डार्क मोड दिखा था लेकिन इसे इनेबल करने का मैन्युअल तरीका सामने नहीं आया था। प्रोडक्ट सपोर्ट मैनेजर हंग एफ ने कहा, "मैं यह बताते हुए उत्साहित हूं कि आज से शुरू करते हुए अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स के लिए डेस्कटॉप पर गूगल सर्च पेजेस के लिए डार्क थीम उपलब्ध होगी। हमारे फोरम पर फीचर की मांग करने और इससे जुड़ा फीडबैक देने के लिए धन्यवाद।"
ऐसे इनेबल कर सकते हैं गूगल सर्च डार्क मोड
गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद टॉप राइट में सेटिंग्स पर जाएं। यहां बाईं ओर 'अपियरेंस' का विकल्प मिल जाएगा। इसपर क्लिक करने के बाद आप सिस्टम डिफॉल्ट, डार्क या लाइट थीम चुन सकेंगे। यहां डार्क मोड चुनने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद जब आप गूगल पेज रिफ्रेश करेंगे तो ब्राइट के बजाय डार्क थीम नजर आएगी और सर्च रिजल्ट्स भी इसी थीम के साथ दिखेंगे।
सिस्टम डिफॉल्ट चुनने का विकल्प
सेटिंग्स में जाने पर यूजर्स को डार्क और लाइट मोड के अलावा तीसरा विकल्प सिस्टम या डिवाइस डिफॉल्ट का मिलता है। इस विकल्प को चुनने पर डिवाइस की सेटिंग्स डार्क मोड होने पर पेज डार्क मोड में खुलेगा, वरना लाइट मोड में दिखाई देगा। इस तरह यूजर्स अपनी डिवाइस सेटिंग बदलकर गूगल सर्च डेस्कटॉप की थीम भी बदल पाएंगे। अगर यूजर्स ब्राइट वेबपेज ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें लाइट थीम चुननी होगी और बाय-डिफॉल्ट यही विकल्प सेलेक्टेड है।
गूगल के सभी पेजेस शामिल
गूगल सर्च डार्क मोड का सपोर्ट जिन पेजेस पर दिया जाएगा, उनमें गूगल होमपेज के अलावा सर्च रिजल्ट्स पेजेस और सर्च सेटिंग्स भी शामिल होंगी। गूगल ने कहा है कि अपडेट अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा इसलिए यूजर्स को तुरंत नई सेटिंग्स दिखने लगेंगी ऐसा नहीं है। कंपनी यह फीचर मोबाइल ब्राउजर पर भी टेस्ट कर रही है लेकिन कंपनी ने अभी इसके कोई रोलआउट प्लान नहीं शेयर किए हैं।
फरवरी से चल रही थी इस फीचर की टेस्टिंग
सर्च इंजन कंपनी ने डेस्कटॉप पेज पर डार्क मोड फीचर की टेस्टिंग फरवरी महीने से शुरू कर दी थी। नए अपडेट के बारे में बात करते हुए गूगल ने The Verge से कहा था, "हम हमेशा ही अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए बेहतर तरीकों की टेस्टिंग करते रहते हैं। हालांकि, अभी हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ खास नहीं है।" हाल ही में गूगल मोबाइल ऐप में कई फीचर्स की टेस्टिंग की बात सामने आई है।