भारत में लॉन्च हुआ आईटेल A49 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटेल ने अपनी A-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईटेल A49 को लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सोमवार (14 मार्च) को भारत में लॉन्च किया है।
आईटेल का नया एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन को एक स्टोरेज ऑप्शन और तीन अलग-अलग कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
आईटेल A49 में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले, 4,000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में मिलता है HD+ IPS डिस्प्ले
आईटेल A49 में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन, मोटे बेजल्स और पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
आईटेल A49 में फेस अनलॉक फीचर के साथ 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- क्रिस्टल पर्पल, डोम ब्लू और स्काई सियान रंग में पेश किया गया है।
यह फोन मुफ्त वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ आता है, जिसका ग्राहक खरीद के 100 दिनों के भीतर लाभ उठा सकते हैं।
कैमरा
फोन में मिलता है 5MP प्राइमरी सेंसर
आईटेल A49 में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें LED फ्लैश के साथ दो 5MP के एआई-पावर्ड सेंसर्स दिए गए हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए आईटेल A49 में सामने की तरफ 5MP का सेंसर दिया गया है।
आईटेल A49 के सेल्फी कैमरा में AI ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
आईटेल A49 स्मार्टफोन 2GB रैम+32GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
प्रोसेसर
फोन में मिलता है क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर
आईटेल A49 स्मार्टफोन में क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।
फोन के ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
आईटेल A49 एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।
आईटेल A49 में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम 4G VoLTE/ViLTE कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक USB पोर्ट शामिल हैं।
आईटेल A49 स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी भी दी गई है।
कीमत
इतनी है आईटेल A49 की कीमत
आईटेल A49 के 2GB+32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है।
आईटेल A49 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन को इकलौते 2GB रैम+32GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
बता दें कि आईटेल A49 को आईटेल A48 के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया गया है, जिसे पिछले साल अगस्त में 6,399 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था।