गूगल मैप्स में जल्द मिलेगा 'डॉक टू बॉटम' फीचर, पिन कर सकेंगे लोकेशंस
गूगल मैप्स दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेविगेशन सेवाओं में शामिल है और इसमें लगातार नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी एक नया फीचर जल्द रोलआउट कर सकती है, जिसके साथ यूजर्स लोकेशंस और बिजनेसेज को मैप पेज पर सबसे नीचे डॉक किया जा सकता है। सर्च इंजन राउंडटेबल की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को जल्द नया 'डॉक टू बॉटम' बटन दिया जाएगा, जो किसी लोकेशन को पिन करने के काम आएगा।
सामने आया है नए फीचर का स्क्रीनशॉट
नई रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में 'डॉक टू बॉटम' फीचर से जुड़ा बदलाव मैप इंटरफेस के फुटर में दिख रहा है। नया फीचर अब तक केवल चुनिंदा PC यूजर्स को दिखा है और साफ नहीं है कि स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स पर गूगल मैप्स ऐप में नया बटन कब तक दिखाया जाएगा। फिलहाल, गूगल ने इस फीचर या इसके रिलीज से जुड़ी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी है।
हॉलीडे सीजन में बेहतर होगी गूगल मैप्स सेवा
पिछले महीने कंपनी ने घोषणा की थी कि गूगल मैप्स को पहले से बेहतर बनाने के लिए हॉलीडे सीजन में कई फीचर्स दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह बड़ी बिल्डिंग्स, मार्केट, शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट और ट्रांजिट स्टेशंस जैसी जगहों के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए गूगल मैप्स के डायरेक्टरी टैब को बेहतर करेगी। यह फीचर बता सकता है कि किसी बिल्डिंग के अंदर का डिजाइन कैसा है और संरचना कैसी है।
एरिया बिजीनेस फीचर भी लाई गूगल मैप्स
नेविगेशन ऐप में एरिया बिजीनेस फीचर भी हाल ही में दिया गया है। इस फीचर के साथ देखा जा सकता है कि शहर को कोई हिस्सा किस वक्त सबसे ज्यादा बिजी रहता है। इस साल ईको-फ्रेंडली रूटिंग, लाइट नेविगेशन फॉर साइकलिस्ट्स और बाइक एंड स्कूटर इन्फॉर्मेशन शेयर जैसे फीचर्स भी मैप्स में शामिल किए गए हैं। नए फीचर्स की मदद से की मदद से कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी।
एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन ऐप बंद की गई
गूगल ने इस साल अपनी लोकप्रिय ऐप एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप बंद करने का फैसला किया। इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों यूजर्स कार चलाते वक्त करते थे। एंड्रॉयड ऑटो प्रोग्राम के साथ गूगल यूजर्स को उनकी कार स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने का विकल्प देती थी और वे अपनी यात्रा स्मार्टफोन के साथ मैनेज कर सकते थे। गूगल ने इस ऐप में मिलने वाले कई फीचर्स को गूगल मैप्स ऐप का हिस्सा बनाया है।
पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर मैप्स का सपोर्ट खत्म
गूगल ने पुराने स्मार्टफोन्स के लिए गूगल मैप्स समेत अपनी कई ऐप्स का सपोर्ट 27 सितंबर, 2021 से खत्म कर दिया। अगर आप इसके बाद भी पुराने फोन में गूगल मैप्स का इस्तेमाल पुराने फोन पर जारी रखना चाहते हैं तो उसमें कम से कम एंड्रॉयड 3.0 हनीकॉम्ब जरूरी इंस्टॉल होना चाहिए। गूगल की ओर से किए गए बदलाव का असर ऐप लेवल साइन-इन सिस्टम पर पड़ा है और अब ऐप्स साइन-इन नहीं किया जा सकता।