Page Loader
लोकप्रिय नेविगेशन ऐप बंद करने जा रही है गूगल, लाखों यूजर्स करते हैं इस्तेमाल
गूगल एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप बंद करने जा रही है।

लोकप्रिय नेविगेशन ऐप बंद करने जा रही है गूगल, लाखों यूजर्स करते हैं इस्तेमाल

Aug 23, 2021
02:55 pm

क्या है खबर?

सर्च इंजन कंपनी ने अपनी लोकप्रिय ऐप एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप बंद करने का फैसला किया है। इस ऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में लाखों यूजर्स कार चलाते वक्त करते हैं। एंड्रॉयड ऑटो प्रोग्राम के साथ गूगल यूजर्स को उनकी कार स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने का विकल्प देती है और वे अपनी यात्रा स्मार्टफोन के साथ मैनेज कर सकते हैं। नाम से ही साफ है कि एंड्रॉयड ऑटो ऐप ड्राइविंग के दौरान यूजर्स की मदद करती है।

घोषणा

इस साल के आखिर में बंद हो जाएगी ऐप

एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, कॉल और टेक्स्ट मैनेजमेंट जैसे कई फीचर्स देती है। हालांकि, सभी कारें एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ नहीं आती हैं, जिसके चलते सभी एंड्रॉयड यूजर्स को इस ऐप का फायदा नहीं मिलता था। गूगल ने घोषणा की है कि एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप को इस साल के आखिर तक बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, इस शट-डाउन की आधिकारिक डेट अभी नहीं बताई गई है।

वजह

इसलिए ऐप बंद कर रही है गूगल

9to5Google की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ सप्ताह में एंड्रॉयड 12 के आधिकारिक रिलीज के साथ एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप काम करना बंद कर देगी। दरअसल, गूगल ने इस ऐप में मिलने वाले कई फीचर्स को हाल ही में गूगल मैप्स ऐप का हिस्सा बनाया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अलग से किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी और गूगल मैप्स अकेली नेविगेशन ऐप के तौर पर उनके लिए ड्राइविंग आसान बना देगी।

बदलाव

एंड्रॉयड 12 के साथ बदलाव करेगी कंपनी

गूगल ने इस साल की शुरुआत में I/O 2021 इवेंट में लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन एंड्रॉयड 12 की घोषणा की थी। एंड्रॉयड 12 का आधिकारिक अपडेट गूगल पिक्सल 6 सीरीज के लॉन्च के साथ मिलना शुरू हो सकता है। नए अपडेट के साथ गूगल पुरानी सेवा बंद करते हुए नए फीचर्स अपने यूजर्स को देने वाली है। एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप का विकल्प गूगल मैप्स ऐप में मिल सकता है।

नोटिस

ऐप यूजर्स को मेसेज दिखा रही है गूगल

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ एंड्रॉयड ऐप फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप यूजर्स को कंपनी की ओर से मेसेज दिखाया जा रहा है। कंपनी इन यूजर्स को ऐप शट-डाउन होने के बारे में नहीं बता रही लेकिन इस ऐप के बजाय 'गूगल असिस्टेंट ड्राइविंग मोड' इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है। मैप्स ऐप में कंपनी ने हाल ही में ड्राइविंग के दौरान टेक्स्ट मेसेज सेंड और रिसीव करने, वॉइस कॉलिंग करने और म्यूजिक सुनने जैसे फीचर्स दिए हैं।

ड्राइविंग मोड

गूगल असिस्टेंट में मिलता है ड्राइविंग मोड फीचर

साल की शुरुआत में गूगल असिस्टेंट को नया ड्राइविंग मोड दिया गया है, जिसकी मदद से रोड पर फोकस रखते हुए स्मार्टफोन पर जरूरी काम किए जा सकते हैं। ड्राइविंग मोड में यूजर्स सिर्फ बोलकर कॉल करने या रिसीव करने, टेक्स्ट भेजने, म्यूजिक कंट्रोल करने और नया मेसेज सुनने जैसे काम कर सकते हैं। अगर यूजर्स स्मार्टफोन पर लिखा कोई टेक्स्ट बिना स्क्रीन पर देखे पढ़ना चाहें तो असिस्टेंट पढ़कर सुना देता है और उन्हें फोन नहीं देखना पड़ता।