वनप्लस जल्द लॉन्च करेगी अपना सस्ता स्मार्टफोन, लीक में हुआ खुलासा
वनप्लस कंपनी फ्लैगशिप के अलावा अब बजट सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लगी है। कंपनी ने अभी हाल ही में अपना बजट सेंगमेंट में नॉर्ड CE लाइट 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी एक और सस्ते फोन को मार्केट में उतार सकती है। इस स्मार्टफोन को FCC अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है। स्पेसिफिकेशन को लेकर जो जानकारी मिली है, उससे साफ होता है कि यह एक किफायती स्मार्टफोन होने वाला है।
ओप्पो A57 का ट्वीक्ड वर्जन हो सकता है यह स्मार्टफोन
FCC फाइलिंग में एक डॉक्यूमेंट है, जिसके अनुसार ओप्पो ने वनप्लस को यह अधिकार दिया है कि वह अपने नाम से ओप्पो के मॉडल नंबर CPH2387 वाले फोन की मार्केटिंग करे। लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस का आने वाले फोन मॉडल नंबर CPH2469 है। यह मॉडल नंबर थाईलैंड में लॉन्च हुए ओप्पो A57 4G स्मार्टफोन का है। माना जा रहा है कि यह फोन ओप्पो A57 का ट्वीक्ड वर्जन हो सकता है।
वनप्लस के इस फोन में होगी 5,000mAh की बैटरी
माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, FCC डेटाबेस पर वनप्लस का एक स्मार्टफोन देखा गया है। इस फोन का डाइमेंशन लंबाई 163.74 mm, चौड़ाई 75.03 mm और मोटाई 7.99 mm है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। FCC फाइलिंग के जरिए पता चला है कि यह फोन नॉर्ड सीरीज का हिस्सा बन सकता है।
आगानी फोन में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
लीक के मुताबिक, इस समार्टफोन के स्पेसफिकेशन ओप्पो A57 4G की तरह होंगे। ओप्पो A57 भारत में भी जल्द लॉन्च होने वाला है। माना जा रहा है कि इस फोन में वनप्लस लोगो के साथ एक नया रियर पैनल देखने को मिल सकता है। यह समार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम कर सकता है। इसके अलावा फोन में अपग्रेड डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा।
ओप्पो A57 के फीचर और कीमत
ओप्पो A57 स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन के पीछे दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा दो मेगापिक्स का है। फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। थाइलैंड में फोन की कीमत THB 5,499 (लगभग 12,500 रुपये) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
साल 2018 मे आया वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट की 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची थीं।