Page Loader
जीमेल की मदद से मिलता है कॉलिंग का विकल्प, फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
गूगल की ईमेल सेवा कॉलिंग फीचर भी देती है।

जीमेल की मदद से मिलता है कॉलिंग का विकल्प, फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

Dec 19, 2021
07:14 pm

क्या है खबर?

सर्च इंजन कंपनी गूगल की लोकप्रिय ईमेल सेवा जीमेल में ढेरों नए फीचर्स मिलते रहते हैं। पिछले कुछ साल में कई स्मार्ट फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया गया है और यह अब सिर्फ ईमेलिंग से जुड़ा अनुभव नहीं देती। गूगल ने कुछ वर्कस्पेस फीचर्स जीमेल में शामिल किए हैं और इससे चैटिंग से लेकर कॉलिंग तक की जा सकती है। कॉलिंग फीचर पहले केवल गूगल हैंगआउट्स में दिया जा रहा था लेकिन अब इसे ऐक्सेस करना आसान हो गया है।

कॉलिंग

जीमेल में मिलने लगा कॉलिंग फीचर

जीमेल के लेटेस्ट वर्जन में कॉलिंग फीचर यूजर्स के लिए शामिल किया गया है। सभी यूजर्स लैपटॉप, एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट और आईफोन से दूसरे जीमेल यूजर्स को कॉल कर सकते हैं। ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के साथ ये कॉल्स की जा सकेंगी। आइए बताते हैं कि अलग-अलग डिवाइसेज पर ऐसा करने का तरीका क्या है। ऐसा करने के लिए आपको अलग-अलग डिवाइसेज पर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

मोबाइल

एंड्रॉयड और आईफोन में यह है तरीका

एंड्रॉयड और आईफोन ऐप्स में जीमेल की मदद से कॉलिंग करना आसान है। सबसे पहले जीमेल ऐप ओपेन करने के बाद लॉगिन करना होगा और टास्क बार में दिए गए 'मीट' बटन पर टैप करना होगा। 'न्यू मीटिंग' बटन पर टैप करने के बाद इंस्टैंट मीटिंग शुरू करने, मीटिंग लिंक शेयर करने या फिर गूगल कैलेंडर में मीटिंग शेड्यूल करने के विकल्प मिलेंगे। इंस्टेंट मीटिंग पर टैप करने के बाद 'शेयर इनवाइट' बटन की मदद से लिंक शेयर करना होगा।

वर्कस्पेस

गूगल वर्कस्पेस यूजर्स ये स्टेप्स फॉलो करें

जीमेल ओपेन करने के बाद 'चैट' बटन पर टैप करें क्योंकि वर्कस्पेस यूजर्स को गूगल चैट में यह ऑप्शन मिलेगा। चैट विंडो के साथ दिए गए '+' आइकन पर टैप करने के बाद 'मीट लिंक' चुनना होगा। इस लिंक पर टैप करने के बाद कॉल शुरू की जा सकेगी। यूजर्स सीधे लिंक कॉपी कर उसे टेक्स्ट की तरह भेजने के अलावा फोन में मौजूद बाकी ऐप्स की मदद से भी शेयर कर सकते हैं।

लैपटॉप

PC या लैपटॉप पर फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले वेब ब्राउजर में जीमेल ओपेन करें और लॉगिन करें। बाईं ओर दी गई साइड बार में स्क्रॉल डाउन करने पर 'मीट' सेक्शन दिखेगा, जहां 'न्यू मीटिंग' पर क्लिक करना होगा। अब स्क्रीन पर दिखने वाला लिंक शेयर करना होगा और 'जॉइन नाउ' बटन के साथ कॉल शुरू की जा सकेगी। यह लिंक एक या फिर एक से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किया जा सकेगा और सभी कॉल का हिस्सा बन पाएंगे।

न्यूजबाइट्स प्लस

जीमेल पर मिलता है 15GB फ्री डाटा

जीमेल सेवा में यूजर्स को 15GB फ्री क्लाउड स्पेस मिलता है और इससे ज्यादा की जरूरत होने पर भुगतान करना पड़ता है। गूगल वन के 130 रुपये प्रति माह के प्लान में 100GB का स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा 210 रुपये प्रति माह वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में 200GB स्टोरेज और 650 रुपये प्रति माह वाले प्लान में 2TB का स्टोरेज मिलता है। क्लाउड स्टोरेज सेवा गूगल ड्राइव को भी मल्टिपल डिवाइसेज पर एकसाथ ऐक्सेस किया जा सकता है।