क्रोम ब्राउजर में 'प्राइवेसी गाइड' दिखाएगी गूगल, मिलेगी सुरक्षा फीचर्स की जानकारी
सर्ज इंजन कंपनी गूगल अपने लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम में 'प्राइवेसी गाइड' शामिल करने जा रही है। यह गाइड M100 क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोलआउट होगी और अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को ब्राउजर सेटिंग्स में जाने पर दिखने लगेगी। इस गाइड के साथ कंपनी यूजर्स को प्राइवेसी और सुरक्षा से जुड़ी सभी मौजूदा फीचर्स और सेटिंग्स के बारे में बताएगी। यूजर्स इसकी मदद से सुरक्षित ब्राउजिंग कर पाएंगे और सेटिंग्स में बदलाव भी कर सकेंगे।
यूजर्स को मिलेगा सभी फीचर्स का टूर
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि गाइड को गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर (GSEC) ने तैयार किया है। इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड की मदद से इंटरनेट ब्राउजर में मौजूद प्राइवेसी और सुरक्षा पर नियंत्रण देने वाले फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि नई गाइड का मकसद सभी फैसले लेने में यूजर्स की मदद करना है, जिससे वे एक जगह से अपनी प्राइवेसी मैनेज कर सकेंगे।
पता चलेगा हर सेटिंग का फायदा
पोस्ट में बताया गया है कि यूजर्स प्राइवेसी गाइड की मदद से नेविगेट करेंगे, तो उन्हें क्रोम ब्राउजर में मिलने वालीं सभी सेटिंग्स, उनके फायदों, जरूरत और प्राइवेसी पर प्रभाव के बारे में सीखने को मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स समझ पाएंगे कि किसी सेटिंग के ऑन या ऑफ होने की स्थिति में क्या बदलाव आते हैं और इस आधार पर कोई फैसला कर सकेंगे। अभी यूजर्स को ज्यादातर सेटिंग्स के काम करने का तरीका नहीं पता है।
प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी टैब में नया कार्ड
नई प्राइवेसी गाइड यूजर्स को गूगल क्रोम की सेटिंग्स में 'प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी' सेक्शन में एक नए कार्ड के तौर पर दिखाई जाएगी। ब्राउजर में दाईं ओर ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद यूजर्स यह गाइड ऐक्सेस कर पाएंगे। गूगल ने कहा है कि एक बार में पूरी गाइड का टूर ना कर पाने की स्थिति में यूजर्स अगली बार वहीं से शुरुआत कर पाएंगे, जहां पर उन्होंने पिछला टूर छोड़ा था।
नए फीचर पर फीडबैक लेगी कंपनी
शुरू में प्राइवेसी गाइड केवल कुकीज, हिस्ट्री सिंक, सेफ ब्राउजिंग, सुरक्षित सर्च और ब्राउजिंग के बारे में जानकारी देगी। फीडबैक के आधार पर दूसरी सेटिंग्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा। बता दें, बीते दिनों गूगल क्रोम के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है और क्रोम 100 रिलीज के साथ कंपनी ने इसे ट्रिपल-डिजिट्स अपडेट्स देने की शुरुआत कर दी है। इसके साथ क्रोम ब्राउजर को मॉडर्नाइज करने के लिए आइकन डिजाइन से जुड़ा अपडेट दिया जा रहा है।
मोबाइल ऐप से हटाया गया लाइट मोड
गूगल क्रोम ब्राउजर की एंड्रॉयड ऐप में एक फीचर मिलता था, जिससे यूजर्स वेब ब्राउजिंग के दौरान डाटा की बचत कर सकते थे। इस डाटा सेविंग मोड को गूगल ने लाइट मोड नाम दिया था और यह विकल्प ब्राउजर की सेटिंग में जाने पर उपलब्ध था। लेटेस्ट अपडेट के साथ गूगल ने इस फीचर को अपने मोबाइल ब्राउजर से हटा दिया है। कंपनी का कहना है कि डाटा बचत के तरीके अब मोबाइल ऐप में इंटीग्रेट कर दिए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर्स में स्मार्ट अपडेट फीचर मिलता है और ये बैकग्राउंड में अपने आप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो जाते हैं। इस तरह यूजर्स को मैन्युअल डाउनलोड और इंस्टॉलेशन की जरूरत नए फीचर्स के लिए नहीं पड़ती।