भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z6 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
iQOO ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z6 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने Z सीरीज के इस फोन को भारत में बुधवार को लॉन्च किया है। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में 120Hz डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में सुपर नाइट मोड और बोकेह मोड प्रीलोडेड आता है। iQOO Z6 5G का मुकाबला रेडमी नोट 11 प्रो+ 5G, वीवो T1 5G और सैमसंग गैलेक्सी A52 से होगा।
फोन में मिलता है फुल-HD+ LCD डिस्प्ले
iQOO Z6 5G में एक वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, बॉटम बेजल और एक साइड-माउंटेड फिगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच (1080x2408 पिक्सल) का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, डीसीआई-पी3 वाइड कलर गैमेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह समार्टफोन दो कलर ऑप्शंस- डायनमो ब्लैक और क्रोमैटिक ब्लू में उपलब्ध है। iQOO Z6 5G का डाइमेंशन 164x75.84mm, मोटाई 8.25mm और वजन 187 ग्राम है।
फोन में मिलता है स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट
iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। फोन के इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक भी बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित फनटच OS 12 पर काम करता है। iQOO Z6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
iQOO Z6 5G में है 50MP का प्राइमरी सेंसर
iQOO Z6 5G में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का बोकेह लेंस शामिल है। हालांकि, बोकेह कैमरा 6GB और 8GB मॉडल तक सीमित है, जबकि 4GB के बेस वेरिएंट पर उपलब्ध नहीं है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए iQOO Z6 5G में f/2.0 लेंस के साथ 16MP का सैमसंग 3P9 सेल्फी कैमरा सेंसर है।
स्मार्टफोन में मिलती है 5,000mAh की बैटरी
iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। थर्मल मैनेजमेंट के लिए iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में 5-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। Z6 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में उपलब्ध कराया गया है।
इतनी है iQOO Z6 5G स्मार्टफोन की कीमत
Z6 5G के 4GB +128GB की कीमत 15,499 रुपये है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं फोन के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। 22 मार्च से अमेजन और iQOO इंडिया ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर में नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ HDFC बैंक कार्ड या EMI लेनदेन के माध्यम से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये तत्काल छूट मिलती हैं।