आईफोन यूजर्स के मुकाबले बेहतर ड्राइव करते हैं एंड्रॉयड फोन यूजर्स, स्टडी में दावा
क्या है खबर?
आईफोन और एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम्स में से कौन सा बेहतर है, इससे जुड़ी चर्चा अक्सर देखने को मिलती है।
हालांकि, नई स्टडी में बताया गया है कि दोनों में से किस OS के यूजर्स बेहतर ड्राइव करते हैं।
स्मार्टफोन कार इंश्योरेंस कॉम्परेटर जेरी की ओर से पब्लिश स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स, आईफोन इस्तेमाल करने वालों के मुकाबले ज्यादा विनम्र होते हैं और बेहतर गाड़ी चलाते हैं।
रिपोर्ट
हजारों ड्राइवर्स के डाटा को किया गया स्टडी
रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्म की ओर से 20,000 ड्राइवर्स के व्यवहार का अध्ययन 1.3 करोड़ किलोमीटर दूरी तक ड्राइविंग के दौरान किया गया।
स्टडी में सामने आया है कि एंड्रॉयड यूजर्स का सेफ-ड्राइविंग स्कोर बेहतर रहा।
वहीं, इनकी तुलना में आईफोन यूजर्स ने सेफ-ड्राइविंग, स्पीडिंग, डिस्ट्रैक्शन, टर्निंग, ब्रेकिंग और एक्सेलेरेटिंग जैसी सभी कैटेगरीज में बुरी परफॉर्मेंस दी।
जेरी ने बताया है कि आईफोन यूजर्स ड्राइव करते वक्त एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले ज्यादा बार अपना फोन देखते हैं।
डाटा
14 दिनों तक जुटाया गया ड्राइविंग डाटा
रिपोर्ट में बताया गया कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन यूजर्स से जुड़ा अलग-अलग तरह का डाटा इकट्ठा किया गया।
स्टडी के मुताबिक, "20,000 ड्राइवर्स के साथ 1.3 करोड़ किलोमीटर दूरी के लिए 14 दिनों तक उनका डाटा जुटाया गया। इस डाटा के आधार पर ड्राइविंग स्कोर और एक्सेलेरेशन, स्पीड, ब्रेकिंग, टर्निंग और डिस्ट्रैक्शन के सब-स्कोर दिए गए। रिजल्ट्स को ग्रुप करने के बाद स्मार्टफोन OS के हिसाब से फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लाइनक्स कर्नल पर आधारित है और इसे तैयार करने के लिए जावा, C, C++ भाषाओं की मदद ली गई है। इसका कुल यूजरबेस दो अरब से ज्यादा डिवाइसेज तक फैला हुआ है।
स्कोर
इन यूजर्स को मिले बेहतर ड्राइविंग स्कोर
सबसे ज्यादा ड्राइविंग स्कोर पाने वालों में ज्यादा उम्र के वे यूजर्स शामिल रहे, जो शादीशुदा हैं, अपने होमटाउन (मिडवेस्ट) में हैं और जिनके पास बैचलर्स या एडवांस्ड डिग्रीज के अलावा हाई क्रेडिट रेटिंग्स हैं।
स्टडी में सामने आया कि सभी डिवाइसेज वाले PhD होल्डर्स को बेहतर ड्राइविंग स्कोर मिले और इसके बाद क्रम से मास्टर्स और बैचलर्स डिग्री वाले यूजर्स रहे।
हालांकि, बिना हाई स्कूल डिप्लोमा वाले एंड्रॉयड यूजर्स भी PhD होल्डर आईफोन यूजर्स से बेहतर ड्राइव करते हैं।
आदतें
एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन यूजर्स से ज्यादा ईमानदार
स्टडी की मानें तो एंड्रॉयड यूजर्स का झुकाव ऐपल आईफोन यूजर्स की तरह लग्जरी की ओर नहीं होता।
एंड्रॉयड यूजर्स को ज्यादा समझदार और ईमानदार पाया गया है, साथ ही 'उनमें नियमों को तोड़ने की प्रवृत्ति' आईफोन यूजर्स के मुकाबले कम पाई जाती है।
आईफोन यूजर्स की हरकतों का अंदाजा लगाना आसान नहीं होता, हालांकि वे भावुक होते हैं।
यह भी दावा किया गया है कि एंड्रॉयड डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले ज्यादा दयालु और विनम्र होते हैं।
मार्केट
एंड्रॉयड यूजर्स के पास ज्यादा मार्केट शेयर
अच्छी बात यह है कि आईफोन यूजर्स के मुकाबले एंड्रॉयड फोन यूजर्स की संख्या ज्यादा है।
जापान और अमेरिका को छोड़ दें तो दुनिया के ज्यादातर देशों में एंड्रॉयड, iOS के मुकाबले बड़ा प्लेटफॉर्म है।
ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया, ईरान और तुर्की में एंड्रॉयड के पास 85 प्रतिशत से ज्यादा मार्केट शेयर है।
एंड्रॉयड के पास ग्लोबल मार्केट शेयर का बड़ा हिस्सा है और 70 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल डिवाइसेज इसपर काम करते हैं।