सुंदर पिचई इस्तेमाल करते हैं ये फोन, फोल्डेबल फोन के बारे में कही महत्वपूर्ण बातें
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं। सैमसंग, ओप्पो के साथ ही गूगल भी फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है। कंपनी ने हाल ही में पहला फोल्डेबल फोन गूगल पिक्सल फोल्ड लॉन्च किया था। एक इंटरव्यू में गूगल के CEO सुंदर पिचई ने फोल्डेबल फोन के महत्व और फोन में AI के इस्तेमाल पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि वो कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं।
गूगल पिक्सल 7 प्रो इस्तेमाल करते हैं सुंदर पिचई
एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में पिचई ने स्मार्टफोन के भविष्य के बारे में बात की। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो गूगल पिक्सल 7 प्रो का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा वो कुछ अन्य फोन भी इस्तेमाल करते हैं। इनमें एक सैमसंग गैलेक्सी और एक आईफोन भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो सभी फोन के लिए अलग-अलग नंबर इस्तेमाल करते हैं।
फोल्डेबल डिवाइस से प्रोडक्टिव हो सकते हैं लोग- पिचई
पिचई से पूछा गया कि गूगल ने फोल्डेबल स्मार्टफोन क्यों लॉन्च किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो संभव है, कंपनी उसे और आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि फोल्डेबल मोबाइल से लोग प्रोडक्टिव बन सकते हैं और बेहतर एंटरटेनमेंट का आनंद लेने के साथ इसमें दिए गए फीचर्स के जरिए इस फोल्डेबल फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग काफी कुछ कर सकते हैं।
फोल्डेबल फोन के डिजाइन पर क्या बोले पिचई?
पिचई से जब एक सवाल पूछा गया कि क्या वर्तमान डिजाइन ही फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए इस्तेमाल होता रहेगा तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों के लिए ऐसा हो सकता है।
फोल्डेबल फोन कैटेगरी में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी- पिचई
फोल्डेबल फोन को लेकर पिचई ने कहा, "ये बड़े और भारी होते हैं, लेकिन हमने इसे पतला कर दिया है। इसकी सामने की स्क्रीन मेरे द्वारा रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले फोन की तरह है।" उन्होंने कहा, "जब मैं 2 ऐप्स पर मल्टीटास्क कर सकता हूं तो मुझे अच्छा लगता है। इसे टेबलटॉप के रूप में रखना मुझे अच्छा लगता है।" पिचई ने कहा कि फोल्डेबल फोन कैटेगरी में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
स्मार्टफोन में AI का इस्तेमाल
पिचई ने स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर बात करते हुए कहा कि AI स्मार्टफोन को अधिक सहज और स्वाभाविक बना देगा। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन में AI का इस्तेमाल अभी शुरुआती चरण में है। आने वाले समय में कंप्यूटिंग अभी और आगे जाएगी। पिचई ने कहा कि इंसान यदि ऐसा सोचते हैं कि जो कुछ वो देखें और उसे उनका फोन समझे तो AI के जरिये आने वाले समय में ऐसा हो सकता है।
AR ग्लासेज और स्मार्टवॉच होंगी फोन की एक्सेसरीज- पिचई
गूगल के CEO ने कहा कि मनुष्य हमेशा कंप्यूटिंग के हिसाब से खुद को ढालते हैं, लेकिन AI ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो वास्तव में कंप्यूटरों को मनुष्यों के अनुकूल होने में सक्षम बनाती है। कंप्यूटर में दिया गया AI से लैस इंटरफेस मनुष्यों की बातों और उनके देखने को मॉनिटर करता है और उसके अनुकूल प्रतिक्रिया देता है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में AR ग्लासेज और स्मार्टवॉच फोन की एक्सेसरी होंगी।