Page Loader
BMW कारें एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी हो सकेंगी अनलॉक, मिला 'डिजिटल की प्लस' फीचर 
BMW के 'डिजिटल की प्लस' फीचर से कार को फोन हाथ में लिए बिना अनलॉक किया जा सकता है (तस्वीर:ट्विटर@bmwindia)

BMW कारें एंड्रॉयड स्मार्टफोन से भी हो सकेंगी अनलॉक, मिला 'डिजिटल की प्लस' फीचर 

Apr 24, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता कंपनी BMW ने अपनी कारों के लिए 'डिजिटल की प्लस' सुविधा को एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पेश किया है। यह सुविधा अब चुनिंदा सैमसंग मोबाइल, गूगल डिवाइस और एंड्रॉयड 13.1 से चलने वाले स्मार्टफोन में भी मिलेगी। कंपनी इसे 2021 से आईफोन और ऐपल वॉच यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है। इस डिजिटल चाबी से स्मार्टफोन को हाथ लगाए बिना भी कार को अनलॉक और स्टार्ट किया जा सकता है, जो अल्ट्रा-वाइडबैंड तकनीक पर आधारित है।

सेफ्टी 

डिजिटल चाबी को बनाया पहले से ज्यादा सुरक्षित 

BMW ने 2018 में डिजिटल चाबी फीचर पेश किया था, जो फोन को कार की चाबी की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। डिजिटल चाबी को BMW स्मार्टफोन ऐप के जरिए कॉन्फिगर किया जा सकता है। कंपनी ने कार कनेक्टिविटी कंसोर्टियम के माध्यम से गूगल और ऐपल के साथ मिलकर इसे विकसित किया है। अब ईमेल SMS के माध्यम से आईफोन और एंड्रॉयड उपकरणों के साथ डिजिटल चाबी की शेयरिंग को और सुरक्षित बनाया गया है।