
नया सैमसंग फोल्डेबल फोन 15 दिन करें इस्तेमाल, पसंद ना आया तो कर सकेंगे वापस
क्या है खबर?
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की ओर से सैमसंग के नए फोल्डेबल डिवाइसेज से जुड़ा 'लव इट या रिटर्न इट' प्रोग्राम लॉन्च किया गया है।
इस प्रोग्राम के साथ ग्राहकों को सैमसंग के प्रीमियम डिवाइसेज तय वक्त के लिए आजमाने का मौका मिलेगा और पसंद ना आने पर वे डिवाइस वापस कर पूरा रिफंड ले सकेंगे।
सैमसंग के साथ पार्टनरशिप में गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 डिवाइसेज ग्राहकों को 15 दिन के लिए ऑफर किए जाएंगे।
प्रोग्राम
ऐसे मिलेगा नए ऑफर का फायदा
फ्लिपकार्ट से सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 और सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 खरीदने वाले ग्राहकों को ये डिवाइस पसंद ना आने पर 15 दिन बाद इन्हें रिटर्न करने का विकल्प मिलेगा।
रिटर्न रिक्वेस्ट इनीशिएट होने के बाद फ्लिपकार्ट की ओर से एक क्वॉलिटी चेक किया जाएगा और कन्फर्म किया जाएगा कि फोन वर्किंग कंडीशन में है या नहीं।
इसके बाद डिवाइस वापस लेकर उसकी कीमत ग्राहक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
ऑफर
चुनिंदा मार्केट्स में ही मिलेगा नया विकल्प
फ्लिपकार्ट ने बताया है कि नए प्रोग्राम का फायदा भारत भर में सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा और केवल चुनिंदा शहरों में रहने वाले फ्लिपकार्ट ऐप यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे।
इन शहरों में बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और वडोदरा शामिल हैं।
फ्लिपकार्ट का प्रोग्राम उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जो इनोवेटिव डिवाइसेज आजमाना तो चाहते हैं लेकिन उनके लिए बड़ी रकम खर्च करने से बचते हैं।
फायदा
समझदारी भरा फैसला ले सकेंगे आप
फ्लिपकार्ट की कोशिश ग्राहकों को बेहतर और समझदारी भरा फैसला लेने में मदद करने की है।
जो यूजर्स ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने से बचते रहे हैं, वे भी इस प्रोग्राम में बड़ी रकम इसलिए खर्च कर सकते हैं क्योंकि उनके पास फोन वापस करने का विकल्प होगा।
हालांकि, इस प्रोग्राम की सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि कितने यूजर्स फोल्डेबल स्मार्टफोन का इस्तेमाल जारी रखने का फैसला लेते हैं।
तरीका
ऐसे रिटर्न कर पाएंगे फोल्डेबल स्मार्टफोन
प्रोग्राम के तहत स्मार्टफोन वापस करना चाहें तो फ्लिपकार्ट की ओर से दिए गए वेब लिंक पर क्लिक कर रिटर्न रिक्वेस्ट रेज करनी होगी।
इसके बाद यूजर्स को डिवाइस का IMEI एंटर करना होगा और लॉगिन वैलिडेट करने का विकल्प मिलेगा।
यहां पर्सनल और डिवाइस से जुड़ी डीटेल्स देने के बाद रिटर्न रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और बदले में टिकट नंबर दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट एक ईमेल भेजकर आगे की प्रक्रिया की जानकारी देगी।
योजना
फोल्डेबल फोन्स पर सैमसंग का फोकस
बीते दिनों सैमसंग अपने फोल्डेबल लाइनअप की तीसरी जेनरेशन के डिवाइसेज गैलेक्सी फोल्ड 3 और गैलेक्सी फ्लिप 3 लेकर आई है।
सैमसंग के पास सबसे ज्यादा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स हैं और इनपर फोकस करने के लिए कंपनी ने अपनी लोकप्रिय नोट सीरीज भी बंद कर दी है।
लेटेस्ट मार्केट रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी के फोल्डेबल लाइनअप को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और नए मॉडल्स खरीदने वाले ग्राहक बढ़े हैं।