अगले महीने आ सकता है ओप्पो का फोल्डेबल फोन 'पीकॉक', ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
सैमसंग और हुवाई जैसी कंपनियां कई फोल्डेबल डिवाइसेज मार्केट में उतार चुकी हैं, वहीं ओप्पो का कोई फोल्डेबल स्मार्टफोन अब तक मार्केट में नहीं आया है।
चाइनीज टेक कंपनी लंबे वक्त से मुड़ने वाले डिवाइस पर काम कर रही है और इससे जुड़े लीक्स सामने आते रहे हैं।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ओप्पो का फोल्डेबल फोन अगले महीने लॉन्च हो सकती है। इस डिवाइस का कोडनेम 'पीकॉक' सामने आया है।
डिजाइन
सामने आए थे डिजाइन से जुड़े लीक्स
अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए ओप्पो वही डिजाइन अपना सकती है, जिसे कई कंपनियां पहले भी फॉलो कर चुकी हैं।
इस डिजाइन के साथ सैमसंग पहला गैलेक्सी फोल्ड लेकर आई थी और बाद में हुवाई और शाओमी ने भी इसी डिजाइन के साथ डिवाइस उतारे।
इसमें बाहर की ओर सेकेंडरी डिस्प्ले के अलावा अंदर मुड़ने वाला बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा।
ओप्पो अगले साल क्लैमशेल डिजाइन वाला फोल्डेबल फोन भी ला सकती है।
रिपोर्ट
मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
चाइनीज फोरम साइट वीबो पर ओप्पो के मुड़ने वाले फोन का नाम पीकॉक सामने आया है और कहा गया है कि इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।
GizmoChina के मुताबिक, यह डिवाइस 8 इंच 2K डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकता है।
ओप्पो पीकॉक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल सकता है।
कैमरा
मिल सकता है 32MP का सेल्फी कैमरा
पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल डिवाइस में ओप्पो 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दे सकती है।
वहीं, रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिल सकता है। फिलहाल साफ नहीं है कि ओप्पो इस मॉड्यूल में कितने कैमरा सेंसर्स शामिल करेगी।
इसके अलावा अगले साल की शुरुआत में ओप्पो एक फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च कर सकती है।
यह डिवाइस प्रीमियम फाइंड X सीरीज का हिस्सा हो सकता है और इसमें स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर मिल सकता है।
डिस्प्ले
फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला फोन लाई है कंपनी
ओप्पो 'पीकॉक' कंपनी का ऐसा पहला फोन नहीं होगा, जिसमें किसी तरह का फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया जाएगा।
कंपनी पिछले साल नवंबर में ओप्पो X 2021 शोकेस कर चुकी है, जिसमें रोलेबल डिस्प्ले दिया गया था।
इस फोन के 6.7 इंच डिस्प्ले को सिंगल कमांड देकर 7.4 इंच में बदला जा सकता है।
कंपनी ने कहा था कि इस फोन में 'लगातार बदलने वाला OLED डिस्प्ले' मिलता है हालांकि इसे कंज्यूमर्स के लिए नहीं उतारा गया।
कीमत
सस्ता नहीं होगा ओप्पो फोल्डेबल फोन
लीक्स में कहा गया है ओप्पो का नया फोल्डेबल डिवाइस सस्ता नहीं होगा। हालांकि, इसमें कोई नई बात नहीं है।
शाओमी, हुवाई और सैमसंग जैसी सभी कंपनियों के शुरुआती फोल्डेबल फोन 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत पर लॉन्च किए गए थे।
सामने आया है कि ओप्पो का पहला फोल्डेबल डिवाइस पहले इसकी होम कंट्री चीन में ही लॉन्च किया जाएगा, यानी कि यह फोन लिमिटेड अवेलेबिलिटी के साथ आएगा।