पहले कभी लीक हुआ है आपका पासवर्ड? अपने आप बदल देगा गूगल असिस्टेंट
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने असिस्टेंट को एक अपडेट दे रही है, जिसके साथ यूजर्स का ब्राउजिंग अनुभव सुरक्षित बनाया जाएगा। गूगल असिस्टेंट को मिल रहे नए फीचर के साथ लीक होने की स्थिति में अकाउंट का पासवर्ड अपने आप बदल दिया जाएगा। नए फीचर का स्क्रीनशॉट सामने आया है और बताया गया है कि यह कैसे काम करेगा। कंपनी के टूल्स पासवर्ड लीक होने की स्थिति में चेतावनी जरूर देते हैं, लेकिन यूजर्स को खुद पासवर्ड बदलना होता है।
टिप्सटर ने दी नए फीचर की जानकारी
टिप्सटर मैक्स वींबैच ने एक ट्वीट के जरिए इस फीचर की जानकारी दी है। उनकी ओर से शेयर किए गए स्क्रीनग्रैब में एक डायलॉग बॉक्स दिख रहा है, जिसमें लिखा है, "क्रोम को हाल ही में आपकी ओर से इस्तेमाल किया जा रहा पासवर्ड डाटा लीक में मिला है। आपका गूगल असिस्टेंट अपने आप पासवर्ड बदल सकता है।" यहीं पासवर्ड अपने आप बदलने या इस प्रॉम्प्ट को 'कैंसल' करने का विकल्प मिलेगा।
देखें मैक्स का ट्वीट
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में 123456 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है, वहीं भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स 'पासवर्ड' (password) शब्द को ही पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करते हैं। भारत में इसका इस्तेमाल 17 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने अकाउंट्स के लिए कर रहे हैं।
गूगल क्रोम में भी दिखेगी ऐसी चेतावनी
एंड्रॉयड पुलिस ने बताया है कि गूगल क्रोम यूजर्स को भी ऐसी ही चेतावनी दिखाई जाएगी कि उनकी ओर से इस्तेमाल किए जा रहे पासवर्ड्स सुरक्षित नहीं हैं। यूजर्स को ऐसी स्थितियों में चेतावनी दी जाती है, जब उनकी ओर से ब्राउजर में स्टोर किए गए पासवर्ड्स किसी डाटा लीक में सामने आते हैं। हालांकि, अब तक यूजर्स को चेतावनी देकर पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाता था और वे मैन्युअली ऐसा कर सकते थे।
मौजूदा फीचर का एक्सटेंशन है नया अपडेट
अपडेट के बाद गूगल क्रोम में सेव किए गए पासवर्ड्स ही नहीं, किसी भी वेबसाइट में लॉगिन के दौरान एंटर किए गए पासवर्ड के लीक होने की स्थिति में भी चेतावनी मिलेगी। इस फीचर को ड्युप्लेक्स ऑन द वेब टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है और गूगल असिस्टेंट को खुद यूजर्स के पासवर्ड्स बदलने की क्षमता इसके साथ मिल गई है। गूगल असिस्टेंट से जुड़ा नया सुरक्षा फीचर क्रोम में पहले से मिलने वाले ब्रीच्ड-पासवर्ड-डिटेक्टर फीचर का एक्सटेंशन है।
ऐस काम करेगा नया गूगल असिस्टेंट फीचर
गूगल क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को असिस्टेंट के नए फीचर से जुड़ा प्रॉमप्ट दिखाया जाएगा। यूजर की ओर से पासवर्ड बदलने का विकल्प चुनने के बाद उन्हें वेबसाइट पर भेजकर नया पासवर्ड सेट करने का विकल्प मिल जाएगा। यहां यूजर्स अपनी पसंद का पासवर्ड चुन सकेंगे या फिर बिल्ट-इन पासवर्ड मैनेजर के सुझाव से पासवर्ड बना पाएंगे। गूगल असिस्टेंट पासवर्ड बदलने की पूरी प्रक्रिया खुद पूरी कर देगा, लेकिन यूजर्स को मैन्युअल कंट्रोल्स भी मिलेंगे।
बिना पासवर्ड के लॉगिन का विकल्प मिलेगा
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल ऐपल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को सुरक्षित साइन-इन अनुभव देने के लिए बीते दिनों साथ आई हैं। कंपनियों ने बताया है कि आने वाले दिनों में यूजर्स को मोबाइल, लैपटॉप और ब्राउजर प्लेटफॉर्म्स पर बिना पासवर्ड एंटर किए लॉगिन का विकल्प मिलेगा। पासवर्डलेस ऑथेंटिकेशन का नया स्टैंडर्ड FIDO (फास्ट आइडेंटिटी ऑनलाइन) और वर्ल्ड वाइड वेब कॉन्ट्रियम की ओर से तैयार किया जा रहा है।