लेना है नया स्मार्टफोन? ना करें पुराने एंड्रॉयड वर्जन के साथ खरीदने की गलती
क्या है खबर?
नया एंड्रॉयड फोन खरीदते वक्त यूजर्स कई बातों पर ध्यान देते हैं लेकिन अक्सर एंड्रॉयड वर्जन पर गौर नहीं करते।
यही वजह है कि कई बार कंपनियां अपने डिवाइसेज को पुराने एंड्रॉयड वर्जन के साथ लॉन्च करती हैं और बाद में दो साल तक अपडेट्स देने का वादा करती हैं।
समझना जरूरी है कि स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट अपडेट मिलने तक ही उसमें नए फीचर्स मिलते हैं।
आइए समझते हैं कि यह 'सिस्टम अपडेट ट्रैप' क्या है।
उदाहरण
नए लॉन्च के वक्त पुराना OS अपडेट
मई, 2021 में आसुस जेनफोन 8 को एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च किया गया था और इसे दिसंबर, 2021 में एंड्रॉयड 12 अपडेट मिला।
वहीं, इस डिवाइस को लंबे वक्त बाद जब भारत में आसुस 8Z नाम से लॉन्च किया गया, तब भी यह एंड्रॉयड 12 के बजाय एंड्रॉयड 11 के साथ आया।
बेशक इस फोन को चंद महीनों बाद एंड्रॉयड 12 अपडेट मिल गया लेकिन इसे मिलने वाले दो बड़े अपडेट्स में से पहला कंपनी ने तभी दे दिया।
नुकसान
एक साल में ही पूरा हो जाता है अपडेट साइकल
स्मार्टफोन मेकर्स अब अपने डिवाइसेज को पुराने एंड्रॉयड वर्जन के साथ लॉन्च करते हैं और चंद महीनों बाद ही अगला अपडेट दे देते हैं।
इस तरह वे फोन को दो बड़े अपडेट देने का जो वादा करते हैं, वह तय वक्त से पहले ही पूरा हो जाता है।
वैसे तो फोन को अगले दो साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स मिलने चाहिए, लेकिन यह अपडेट साइकल कंपनियां एक या डेढ़ साल में खत्म कर देती हैं।
समझें
जल्दी पुराना हो जाता है स्मार्टफोन
गूगल हर साल नया एंड्रॉयड वर्जन लॉन्च करती है, जो साल की आखिरी तिमाही तक रोलआउट होना शुरू होता है।
कंपनी इस साल एंड्रॉयड 13 लेकर आई है, जबकि अब भी ढेरों फोन्स एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च हो रहे हैं।
वनप्लस 9RT फोन जनवरी में एंड्रॉयड 11 के साथ लॉन्च हुआ, जिसे इससे लगभग एक साल पहले लॉन्च हुए वनप्लस 9R की तरह ही अपडेट्स मिलेंगे।
इन दोनों फोन्स के लिए एंड्रॉयड 13 इन्हें मिलने वाला आखिरी अपडेट होगा।
सलाह
खरीदें लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन वाला स्मार्टफोन
एक साल पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाला फोन खरीदने से कहीं बेहतर नए एंड्रॉयड वर्जन वाला डिवाइस खरीदना है।
इस तरह आपके फोन को अगले दो साल में बड़े सिस्टम अपडेट्स मिलेंगे और नए एंड्रॉयड फीचर्स मिलते रहेंगे।
उदाहरण के लिए अब अगर आप एंड्रॉयड 12 वर्जन वाला फोन खरीदते हैं, तो आपको मिलने वाला आखिरी अपडेट एंड्रॉयड 14 होगा और फोन एक साल तक ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ऐसे में एंड्रॉयड 11 OS वाला फोन खरीदना नासमझी होगी।
प्रिव्यू
एंड्रॉयड 13 का पहला डिवेलपर प्रिव्यू लॉन्च
गूगल ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन एंड्रॉयड 13 का पहला डिवेलपर प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है।
नए OS का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिससे कई नए फीचर्स भी पता चले हैं।
गूगल के एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर वर्जन में बेहतर थीमिंग ऑप्शन, नए प्राइवेसी फीचर्स, बेहतर लैंग्वेज कंट्रोल्स और ऐप परमिशंस पर पूरा नियंत्रण दिया गया है।
इसके अलावा परफॉर्मेंस और ऑप्टिमाइजेशन से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिल रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल स्मार्टफोन्स में से करीब 88 प्रतिशत एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दो अरब से ज्यादा स्मार्ट डिवाइसेज इसपर काम कर रही हैं और यह लाइनक्स कर्नेल पर आधारित है।