
एयरटेल और कैस्परस्काई आए साथ, यूजर्स को साइबर क्रिमिनल्स से मिलेगी सुरक्षा
क्या है खबर?
भारतीय एयरटेल ने अपने ग्राहकों को साइबर सुरक्षा से जुड़े सॉल्यूशंस देने के लिए कैस्परस्काई के साथ पार्टनरशिप की है।
कंपनी अब यूजर्स को उनके स्मार्टफोन्स ही नहीं, कंप्यूटर में भी साइबर अटैक्स से सुरक्षा देगी।
एयरटेल और कैस्परस्काई के बीच हुई साझेदारी के बाद यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप में कैस्परस्काई टोटल सिक्योरिटी सॉल्यूशन खरीदने का विकल्प दिया जाएगा।
इसके अलावा इन्हें खरीदने वाले यूजर्स को एक्सक्लूसिव डील्स भी मिलेंगी।
अपडेट
साइबर क्रिमिनल्स से बच सकेंगे यूजर्स
टेलिकॉम ऑपरेटर की ओर से बताया गया है कि एयरटेल ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप के लेटेस्ट वर्जन में नया विकल्प मिलेगा।
ऐप अपडेट करने के बाद यूजर्स को 'शॉप' सेक्शन में जाना होगा और 'लाइफस्टाइल ऑफर्स' पर क्लिक करना होगा।
यहां दिख रहे कैस्परस्काई बैनर पर क्लिक कर यूजर्स सिक्योरिटी सॉल्यूशंस खरीद पाएंगे, जिससे डिवाइसेज में साइबर अटैक्स से अतिरिक्त सुरक्षा मिले।
ये सॉल्यूशंस स्मार्टफोन्स के अलावा डेस्कटॉप्स में भी इंस्टॉल किए जा सकेंगे।
पार्टनरशिप
साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता जरूरी
एयरटेल और कैस्परस्काई के बीच हुई पार्टनरशिप के बाद दोनों कंपनियां भारतीय इंटरनेट यूजर्स को डिजिटल स्पेस के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर जागरूक भी करेंगी।
कैस्परस्काई के मुताबिक, इंटरनेट से जुड़े अटैक्स साल 2021 की पहली तिमाही में 37,650,472 तक पहुंच चुके हैं।
साल 2019 के मुकाबले मोबाइल डिवाइसेज पर किए जाने वाले अटैक्स तो कई गुना बढ़े ही हैं और इन अटैक्स का तरीका भी पहले से बदला है।
खतरा
डिवाइस की सुरक्षा अपग्रेड करना जरूरी
कैस्परस्काई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल थ्रेट्स के मामले में साल 2020 में भारत की रैकिंग दुनिया में सातवें नंबर पर रही थी।
कंपनी का कहना है कि दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स को निशाना बना रहे सबसे ज्यादा अटैक्स ऐडवेयर से जुड़े हैं और कुल सामने आए मामलों में से 57 प्रतिशत ऐसे अटैक्स के हैं।
इसके अलावा बैकडोर अटैक्स जैसे खतरे साल 2019 के मुकाबले करीब तीन गुने हो गए हैं।
बयान
एयरटेल के साथ पार्टनरशिप से इनोवेशन
कैस्परस्काई CEO यूजीन कैस्परस्काई ने एयरटेल के साथ साझेदारी को बड़ा कदम बताया है।
यूजीन ने कहा, "हम लीडिंग कम्युनिकेशन कंपनी भारती एयरटेल को सपोर्ट करते हुए उत्साहित हैं। एयरटेल के साथ मिलकर हम यूजर्स को सुरक्षा देने, इंटरनेट का इस्तेमाल सुरक्षित बनाने और ज्यादा सुरक्षित डिजिटल वर्ल्ड चैयार करने का काम कैस्परस्काई टीम के साथ करेंगे।"
उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि यह पार्टनरशिप इनोवेशन के लिए भी बड़ा कदम होगी और इंडस्ट्री लीडर साबित होगी।"
एयरटेल
कंपनी ने किया सुरक्षा फीचर्स का वादा
भारती एयरटेल के CIO प्रदीप्त कपूर ने कहा, "एयरटेल दिन-रात अपने यूजर्स को ज्यादा सुरक्षित नेटवर्क एक्सपीरियंस देने के लिए काम कर रही है, जिसमें वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और पार्टनरशिप्स की मदद ली जा रही है। हम कैस्परस्काई के साथ पार्टनरशिप करते हुए बेहद खुश हैं और उनके सॉल्यूशंस एयरटेल ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे।"
एयरटेल यूजर्स अब चंद मिनट में कैस्परस्काई सॉल्यूशंस खरीद पाएंगे और अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकेंगे।