एंड्रॉयड डिवाइसेज से किंडल बुक्स नहीं खरीद पाएंगे यूजर्स, अमेजन ने किया बदलाव
अमेजन ने अपने यूजर्स के लिए किंडल ईबुक खरीदने की प्रक्रिया मुश्किल बना दी है। अब तक ई-कॉमर्स कंपनी यूजर्स को एंड्रॉयड डिवाइसेज पर अमेजन ऐप की मदद से किंडल बुक्स खरीदने का विकल्प देती थी, लेकिन अब ऐसा यह विकल्प नहीं मिलेगा। वहीं, iOS यूजर्स शुरू से ही ऐसा नहीं कर सकते थे और उन्हें यह विकल्प नहीं मिल रहा था। यानी कि अब केवल किंडल डिवाइस पर ही ईबुक खरीदने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
अब नहीं मिलेगा किंडल बुक खरीदने का विकल्प
एंड्रॉयड डिवाइस में अमेजन ऐप ओपेन करने के बाद अगर यूजर्स किसी किंडल ईबुक टाइटल पर जाते हैं, तो उन्हें इसे खरीदने का विकल्प नहीं दिखाया जाएगा। स्क्रीन पर यूजर्स को वजह बताई जाएगी कि वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते। ऐप अपडेट करने पर भी यूजर्स को ऐसा ही नोट दिखाया जाएगा। इस बदलाव की जानकारी आर्स टेक्निका ने अपनी रिपोर्ट में दी है और यह बदलाव लागू हो गया है।
स्क्रीन पर दिखाया जाता है यह मेसेज
अमेजन पर किंडल ईबुक खरीदने जाने वाले एंड्रॉयड यूजर्स को कंपनी मेसेज दिखा रही है। मेसेज में लिखा है, "गूगल प्ले स्टोर से जुड़े नियमों के चलते आप ऐप की मदद से नया कंटेंट नहीं खरीद सकते। आप ऐप में रीडिंग लिस्ट बना सकते हैं और बाद में ब्राउजर में जाकर अमेजन की वेबसाइट्स से कंटेंट खरीद सकते हैं।" बता दें, iOS यूजर्स के लिए डिजिटल बुक खरीदने का विकल्प साल 2011 में देना बंद कर दिया गया था।
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करती है गूगल
गूगल उन ऐप्स पर कार्रवाई करती है, जो बिलिंग से जुड़े इसके नियमों का पालन नहीं करतीं। सर्च इंजन कंपनी ने बताया था कि उन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा, जो मौजूदा गाइडलाइंस फॉलो नहीं कर रही हैं और यह प्रक्रिया 1 जून से शुरू होनी है। यही वजह है कि अमेजन ने समय रहते इसकी ऐप में किंडल बुक्स खरीदने की मौजूदा प्रक्रिया को बदल दिया है।
अमेजन पर कैसे खरीद सकते हैं किंडल बुक्स?
एंड्रॉयड ऐप से किंडल बुक्स खरीदने का विकल्प खत्म होने के बाद ग्राहकों के पास उनके कंप्यूटर या लैपटॉप ब्राउजर में जाकर ऐसा करने का विकल्प बचा है। अमेजन वेबसाइट पर जाने के बाद टॉप लेफ्ट सेंटर में अमेजन ब्रैंडिंग के नीचे दिखने वाली लाइन्स पर क्लिक करें। इसके बाद 'किंडल ई-रीडर्स और ईबुक्स' सेक्शन में जाने के बाद आपको बुक का नाम सर्च करना होगा और 'बाय नाउ' का विकल्प मिल जाएगा।
आउटडेटेड हो गए पुराने किंडल डिवाइस
अमेजन अपने ग्राहकों को पुराने किंडल ई-रीडर्स से जुड़ी चेतावनी देते हुए बता रही थी कि उनमें इंटरनेट काम करना बंद कर देगा। दिसंबर, 2021 के बाद से यूजर्स को उन प्रीवियस जेनरेशन किंडल्स पर कनेक्टिविटी मिलना बंद हो गई है, जो ई-बुक्स डाउनलोड करने के लिए 3G इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं। खासकर अमेरिका के यूजर्स पर इस बदलाव का ज्यादा असर पड़ा है। ऐसा अपग्रेड हुए इंटरनेट नेटवर्क्स की वजह से किया गया है।