अगले महीने सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट, ये डिवाइसेज हो सकते हैं लॉन्च
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग का 2022 में पहला बड़ा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट अगले महीने होने जा रहा है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह इवेंट फरवरी में होगा और हर साल की तरह इसमें कई डिवाइसेज लॉन्च किए जाएंगे। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग नए स्मार्टफोन्स, टैबलेट और दूसरी एक्सेसरीज मार्केट में उतार सकती है। इवेंट की आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स से जुड़े लीक्स सुर्खियों में हैं।
हर साल दो बड़े इवेंट्स करती है सैमसंग
सैमसंग हर साल दो बड़े लॉन्च इवेंट्स करती है। पहले इवेंट में स्टैंडर्ड फ्लैगशिप S-सीरीज लॉन्च होती है और दूसरे इवेंट में नोट सीरीज के डिवाइसेज लॉन्च होते रहे हैं। हालांकि, दूसरे इवेंट को कंपनी ने साल 2021 के बाद गैलेक्सी फोल्डबल फोन्स के लॉन्च से रिप्लेस कर दिया है। हर साल दूसरे सैमसंग लॉन्च इवेंट में केवल फोल्डेबल फोन्स लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, पहले इवेंट में कई डिवाइसेज शोकेस किए जा सकते हैं।
आएगी नई सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज
इवेंट का सबसे बड़ा हाइलाइट गैलेक्सी S22 लाइनअप होगा, जिसे तीन मॉडल्स- बेस, प्लस और अल्ट्रा में लॉन्च किया जाएगा। भारत जैसे मार्केट्स में इसे एग्जिनॉस 2200 चिपसेट के साथ उतारा जाएगा। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर के साथ मिल सकता है और 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ग्लॉसी फिनिश के साथ आने वाले इस डिवाइस को प्रीमियम प्राइस पर उतारा जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 हो सकता है लॉन्च
WinFuture की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी इवेंट में गैलेक्सी टैब S8 भी लॉन्च हो सकता है और इसका एक अल्ट्रा मॉडल भी आएगा। इसमें 14.6 इंच के बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट भी मिल सकता है। नॉच डिजाइन के साथ टैबलेट में दो 12 मेगापिक्सल कैमरे, 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। सभी S8 टैबलेट्स (स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा) में स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट एड्रिनो 730 GPU के साथ मिलेगा।
डिवाइसेज के लिए इन-बिल्ट S-पेन का सपोर्ट
गैलेक्सी नोट लाइनअप को कंपनी साल 2019 से खत्म कर चुकी है और इसके साथ मिलने वाले S-पेन का सपोर्ट दूसरे डिवाइसेज को दिया जा रहा है। संकेत मिले हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S22 लाइनअप का डिजाइन नोट सीरीज से प्रेरित भी हो सकता है और इसमें S-पेन के लिए बिल्ट-इन कंपार्टमेंट मिलेगा। अल्ट्रा मॉडल में S-पेन का सपोर्ट देकर कंपनी स्टैंडर्ड S-सीरीज और नोट सीरीज के बीच की दूरी कम कर सकती है।
नया एग्जिनॉस 2200 चिपसेट
सैमसंग पहली बार 4nm प्रोसेस पर आधारित चिपसेट एग्जिनॉस 2200 लेकर आई है, जो भारत और उन दूसरे मार्केट में इसके डिवाइसेज में मिलेगा, जहां कंपनी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर नहीं देती। यह चिप नए AMD-आधारित एक्स-क्लिप्स GPU के साथ आता है, जो वेरिएबल रेट शेडिंग और रे-ट्रेसिंग जैसे विकल्प देगा। कंपनी दो गुना बेहतर परफॉर्मेंस और 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर्स के साथ 8K रिकॉर्डिंग का सपोर्ट देने की बात कह रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स अलग-अलग मार्केट्स में स्नैपड्रैगन और एग्जिनॉस दो अलग प्रोसेसर्स के साथ लाती है। इस तरह सैमसंग को चिप शॉर्टेज जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता और सप्लाई चेन्स पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता।