यूट्यूब वांस्ड यूजर्स के लिए बुरी खबर, फ्री में नहीं देख पाएंगे ऐड-फ्री यूट्यूब वीडियोज
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर ऐड-फ्री अनुभव चाहिए तो इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। हालांकि, जहां प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना पड़ता है, वहीं इसका एक फ्री विकल्प 'यूट्यूब वांस्ड' के तौर पर उपलब्ध है। इस फ्रीमियम मॉडल के लिए यूजर्स को कोई भुगतान नहीं करना पड़ता और वे ऐड-फ्री यूट्यूब वीडियोज देख पाते हैं। अब यूट्यूब वांस्ड सेवा बंद होने जा रही है और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना ही इकलौता विकल्प बचेगा।
कानूनी वजहों से बंद हो रही है यूट्यूब वांस्ड
अगर आपके एंड्रॉयड फोन में यूट्यूब वांस्ड ऐप इंस्टॉल है और आप लंबे वक्त से इसे इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको निराश होना पड़ेगा। गूगल ने इस ऐप को कानूनी दबाव के साथ बंद करवा दिया है। दरअसल, यूट्यूब वांस्ड की वजह से क्रिएटर्स को नुकसान होने और रेवन्यू ना मिलने की बात सामने आई थी। यूट्यूब वांस्ड प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों ने रविवार को बताया कि कानूनी वजहों के चलते 'वांस्ड को बंद कर दिया गया है।'
वांस्ड टीम ने यूजर्स को बताई वजह
यूट्यूब वांस्ड की डिवेलपर्स टीम ने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल और सोशल मीडिया चैनल्स पर इसके बंद होने की जानकारी दी और बताया कि उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा, "आने वाले कुछ दिनों में हमारी वेबसाइट से डाउनलोड लिंक्स हटा दिए जाएंगे। हमें पता है कि आप यह बात नहीं सुनना चाहते, लेकिन हमें ऐसा करना पड़ रहा है। हमें इतने साल तक सपोर्ट करने के लिए आप सभी का शुक्रिया।"
यूट्यूब का मॉडिफाइड वर्जन है यूट्यूब वांस्ड
यूट्यूब वांस्ड स्टैंडर्ड यूट्यूब ऐप का मॉडिफाइड वर्जन है, जिसमें यूट्यूब प्रीमियम सेवा जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऐड ब्लॉकर की मदद से ऐड-फ्री वीडियोज दिखाए जाते हैं और पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) या फिर बैकग्राउंड प्ले जैसे पेड फीचर्स दिए गए हैं। यूट्यूब वांस्ड में AMOLED ब्लैक थीम मिलती है और यह डिसलाइक काउंट्स भी रीस्टोर करता है। गूगल को मॉडिफाइड वर्जन में मिलने वाले पेड फीचर से समस्या है और इसका असर उसकी कमाई पर पड़ रहा है।
गूगल की ओर से ऐप पर डाला गया दबाव
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने वांस्ड ओवर्स को सीज एंड डेसिस्ट लेटर भेजा और उनपर ऐप डिवेलप या डिस्ट्रिब्यूट ना करने का दबाव डाला गया है। वांस्ड टीम के एक एडमिन ने पब्लिकेशन को बताया, "हमें यूट्यूब से जुड़े सभी रिफरेंसेज हटाने, लोगो बदलने और यूट्यूब प्रोडक्ट्स से जुड़े सभी लिंक्स हटाने को कहा गया है।" गूगल मौजूदा यूट्यूब वांस्ड ऐप को ब्लॉक करने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं, अब तक साफ नहीं है।
काम करता रहेगा मौजूदा वांस्ड वर्जन
यूट्यूब वांस्ड ने बताया है कि इसकी सेवा को अब कोई अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे, लेकिन उनका मौजूदा वर्जन काम करता रहेगा। यानी कि अगर आपके फोन में यूट्यूब वांस्ड पहले से इंस्टॉल है तो आप पहले की तरह ऐड-फ्री वीडियोज बिना कोई भुगतान किए देख सकेंगे। हालांकि, गूगल की ओर से वांस्ड सेवा को ब्लॉक किए जाने तक या फिर ऐप के आउटडेट होने तक ही ऐसा किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
एंड्रॉयड यूजर्स को APKs की मदद से ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प मिलता है और मॉडिफाइड ऐप्स को किसी मौजूदा ऐप वर्जन के APK में बदलाव कर बनाया जाता है। मॉडिफाइड वर्जन्स ऐसे फीचर्स ऑफर करते हैं, जो ऐप के पेड वर्जन में मिलते हैं।