
वर्चुअल मीटिंग के दौरान अच्छे दिखेंगे आप, गूगल मीट में शामिल किया गया नया फीचर
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने इसके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट को नया अपडेट दिया है।
इस अपडेट के साथ यूजर्स को गूगल मीट में क्विक सेटिंग्स का ऐक्सेस मिलेगा, जिनकी मदद से वे अपने वीडियो में अलग-अलग इफेक्ट्स लगा सकेंगे।
नए फीचर के साथ यूजर्स बैकग्राउंड इमेजेस और स्टाइल बदल सकेंगे और यहां उन्हें ढेरों वीडियो इफेक्ट्स दिए जाएंगे।
क्विक ऐक्सेस सेटिंग्स यूजर्स के लिए कॉल जॉइन करने से पहले और कॉल के दौरान उपलब्ध होंगी।
ब्लॉग
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि गूगल मीट ग्रीन रूम में यूजर्स को ढेर सारे इफेक्ट्स ट्राई करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स मीटिंग जॉइन करने से पहले ही देख सकेंगे कि इफेक्ट लगाने के बाद वे कैसे दिख रहे हैं।
गूगल ने बताया है कि ये सभी नई सेटिंग्स यूजर्स के लिए 'अप्लाई विजुअल इफेक्ट्स' बटन के साथ मिलेंगी, जो एंड कॉल बटन के बगल मिलने वाले थ्री-डॉट ओवरफ्लो मेन्यू में मिलता है।
इंटरफेस
ऐसा दिखेगा नए फीचर का इंटरफेस
गूगल मीटिंग जॉइन करने के बाद 'अप्लाई विजुअल इफेक्ट्स' पर क्लिक करता है तो गूगल मीट प्लेटफॉर्म में एक साइड पैनल ओपेन हो जाएगा।
इसके अलावा इसमें प्रिव्यू फीड भी दिखेगी और इस ऑप्शन के साथ कई स्टैटिक, कस्टम और एनिमेटेड बैकग्राउंड्स की एक ग्रिड दिखाई जाएगी।
वहीं, मीटिंग जॉइन करने से पहले यूजर्स ये फीचर्स सेल्फ-चेक ग्रीन रूम में ऐक्सेस कर पाएंगे, जहां ऑडियो एंड वीडियो, इफेक्ट्स और प्रिव्यू टैब्स मिलते हैं।
तरीका
ऐसे आजमा सकते हैं नए वीडियो इफेक्ट्स
गूगल मीट वीडियो कॉल जॉइन करने से पहले आपको ग्रीन रूम सेल्फ-चेक में जाकर अपना वीडियो प्रिव्यू देखना होगा।
आप ग्रीन रूम में वीडियो के अलावा साउंड टेस्टिंग भी कर सकते हैं।
यहां सेटिंग्स में इफेक्ट्स लगाने का विकल्प मिल जाएगा और आप मीटिंग जॉइन करने से पहले प्रिव्यू देख सकेंगे। इसके बाद टॉप राइट में दिख रहे क्लोज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आखिर में सेटिंग्स बदलने के बाद आपको जॉइन बटन पर क्लिक करना होगा।
जानकारी
इन यूजर्स को मिल रहा है फीचर
गूगल ने नया फीचर गूगल वर्कस्पेस ग्राहकों के अलावा G-स्वीट बेसिक और बिजनेस कस्टमर्स के लिए रोलआउट करना शुरू किया है। इसे कई फेज में रोलआउट किया जा रहा है और सभी यूजर्स तक पहुंचने में वक्त लगेगा।
फीचर्स
एकसाथ 25 को-होस्ट बनाने का विकल्प
गूगल मीट पिछले महीने भी कई नए फीचर्स लेकर आई है, जिनके साथ होस्ट के लिए मीटिंग्स कंट्रोल करना आसान हो जाएगा।
यूजर्स को मिले अपडेट के साथ मीटिंग के दौरान होस्ट को 25 को-होस्ट तक ऐड करने का विकल्प मिलेगा।
नए कंट्रोल्स की उपलब्धता इस बात पर निर्भर होगी कि आप रेग्युलर यूजर के तौर पर गूगल मीट इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर गूगल वर्कस्पेस टीम का हिस्सा हैं।
डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं गूगल मीट वेब ऐप
गूगल मीट वेब ऐप को क्रोम ब्राउजर से डाउनलोड किया जा सकता है।
जब भी यूजर्स वेब ब्राउजर में जाकर गूगल मीट ओपेन करेंगे तो यूजर्स को पेज पर गूगल मीट वेब ऐप डाउनलोड करने का पॉप-अप दिखाया जाएगा।
इस पॉप-अप पर क्लिक कर भी यूजर्स ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।
आप लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मैकबुक पर बिना ब्राउजर खोले मीटिंग का हिस्सा बनना चाहें तो यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।