इस साल लॉन्च हो सकते हैं इन कंपनियों के फोल्डेबल फोन
स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी बड़ी तेजी से बदल रही है। नोच और बैजललेस डिस्प्ले के बाद अब जमाना फोल्डेबल स्मार्टफोन का होगा। कुछ साल पहले फोल्डेबल फोन महज एक कॉन्सेप्ट थे, लेकिन अब सैमसंग से लेकर ओप्पो जैसी कंपनियां इन फोन पर काम करना शुरू कर चुकी है। माना जा रहा है कि कई कंपनियां इस साल अपने फोल्डेबल फोन बाजार में उतार सकती हैं। आइये डालते हैं ऐसे फोन पर एक नजर, जो इस साल लॉन्च हो सकते हैं।
सैमसंग लॉन्च कर सकती है गैलेक्सी F
इस कड़ी में सबसे पहला नाम सैमसंग का है। माना जा रहा है कि सैमसंग इस साल अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकती है। इसका नाम 'गैलेक्सी F' हो सकता है। इसे पिछले साल सैमसंग डेवल्पर्स कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था। कहा जा रहा है कि इसमें 7.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो किसी किताब की तरह फोल्ड होकर 4.6 इंच की स्क्रीन वाला फोन बन जाएगा। इससे यूजर को एक आम स्मार्टफोन जैसा अनुभव मिलेगा।
ये हो सकते हैं गैलेक्सी F के फीचर्स
माना जा रहा है कि गैलेक्सी F में ट्रिपल कैमरा सेटअप, क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 855 या एक्सिनोस 9810 चिपसेट, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 20 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी का डुअल-फोल्डिंग फोन
सैमसंग के अलावा शाओमी भी फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया में इससे जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। यह फोन पीछे की तरफ दो बार फोल्ड किया जा सकता है। इसका नाम Mi Dual Flex या Mi MIX Flex रखा जा सकता है। अभी तक इसके फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। यह फोन इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हो सकता है।
2019 मोटोरोला RAZR
मोटोरोला अपने सबसे सफल ब्रांड RAZR को अब फोल्डेबल अवतार में पेश करने की योजना बना रही है। 2004 में RAZR ने खूब लोकप्रियता पाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब लेनोवो एक बार फोल्डेबल फोन के रूप में इस ब्रांड का लोकप्रियता को भुनाना चाहती है। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस संबंध में कंपनी द्वारा दाखिल किए पेटेंट से यह जानकारी मिली है। कंपनी इसे फरवरी में लॉन्च कर सकती है।
LG भी ला रही है फोल्डेबल फोन
सैमसंग की तरह LG भी अपना फोल्डेबल फोन उतारने की तैयारी कर चुकी है। कुछ महीने पहले कंपनी ने कहा था कि वो फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रही है। हालांकि, इस फोन की ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कंपनी द्वारा दाखिल किए गए पेटेंट के आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस का नाम फ्लेक्स, फोल्डी या डुप्लेक्स हो सकता है। यह फोन इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।
ओप्पो और हुवाई भी लाएगी फोल्डेबल फोन
ऊपर दी गई कंपनियों के अलावा ओप्पो और हुवाई ने भी फोल्डेबल फोन उतारने की योजना का ऐलान किया था। ओप्पो के फोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं हुवाई के फोन में दो डिस्प्ले होंगे। हुवाई का यह फोन 5G होगा। इसके बाकी फीचर्स के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि ये दोनों फोन इस साल की पहली छमाही में लॉन्च हो सकते हैं।