शाओमी ला रही है मुड़ने वाला फोन, खोलने पर बन जाएगा टैबलेट! वीडियो हुआ लीक
फोल्डेबल मोबाइल अब बहुत दूर की बात नहीं है। बाजार में जल्द ही ऐसे डिवाइस देखने को मिल सकते हैं जो टैबलेट का भी काम करेंगे और स्मार्टफोन का भी। ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फोल्डेबल फोन के प्रोटोटाइप की झलक दिखी है। हालांकि, अभी तक वीडियो की प्रामणिकता और वीडियो में दिख रहे फोन के ब्रांड का पता नहीं चला है, लेकिन इसकी झलक फोल्डेबल स्मार्टफोन का इतंजार कर रहे लोगों को बैचेन कर गई है।
दो तरफ से फोल्ड हो रही है टैबलेट
ट्विटर पर इवान ब्लास ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। कहा जा रहा है कि यह फोन चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बनाया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक यूजर पहले टैबलेट का इस्तेमाल कर रहा है और उसके बाद इसे दोनों तरफ से फोल्ड कर देता है। फोल्ड करने के बाद यह एक रेगुलर स्मार्टफोन की तरह नजर आता है। यह टैबलेट बड़ी आसानी से पीछे फोल्ड होकर एक स्मार्टफोन बन जाता है।
देखिये फोल्डेबल फोन का वीडियो
शाओमी कर रही है फोल्डेबल फोन पर काम
वीडियो में नजर आ रहे डिवाइस का इंटरफेस शाओमी के MIUI से मिलता-जुलता नजर आ रहा है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई में बताया था कि वह फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 2019 में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इस वीडियो के अलावा इस डिवाइस के बारे में अभी तक कोई और जानकारी नहीं मिली है।