Page Loader
अगले साल मार्च में सैमसंग लॉन्च कर सकती है अपना पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन

अगले साल मार्च में सैमसंग लॉन्च कर सकती है अपना पहला मुड़ने वाला स्मार्टफोन

Nov 19, 2018
03:48 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy F को पेश किया है। कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अगले साल मार्च तक लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत लगभग Rs. 1.29 लाख हो सकती है। कंपनी ने इस फोन को सैन फ्रांसिस्को में अपनी सालाना सैमसंग डेवलपर कॉन्फ्रेंस में पेश किया। इस फोन को 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन Galaxy S10 की लॉन्चिंग के बाद लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च

Galaxy F की बनेगी 10 लाख यूनिट्स

सैमसंग की मोबाइल बिजनेस डिविजन के सीईओ डीजे कोह ने बताया कि Galaxy F की 10 लाख यूनिट्स बनाई जाएंगी। हालांकि, उन्होेंने इसकी लॉन्चिंग के डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जरूर कहा है कि इसे अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा पहले स्टॉक में 10 लाख यूनिट्स होंगी। लेकिन, अगर बाजार में लॉन्चिंग के बाद इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो इसकी और यूनिट्स का निर्माण किया जा सकता है।

5G

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हो सकता है पेश

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैमसंग इस फोन को अगले साल फरवरी में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है। यहां पेश होने के बाद मार्च में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यह फोन 5G इनेबल्ड नहीं होगा। अभी तक इसकी कीमत निर्धारित नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी Galaxy F के साथ Galaxy S10 का दूसरा एडिशन लॉन्च करेगी, जो 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन होगा।

फीचर्स

7.3 इंच का होगा डिस्प्ले

सैमसंग Galaxy F में 7.3 इंच वाला इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले होगा। फोल्ड होेने से पहले इसका रिजोल्यूशन 1536 x 2152 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 होगा। फोल्ड होने के बाद इसका डिस्प्ले 4.58 इंच और रिजोल्यूशन 840 x 1960 पिक्सल का होगा। कंपनी का कहना है कि फोल्ड होने के बाद यह आसानी से जेब में फिट हो सकता है। सैमसंग ने इस फोन के यूजर एक्सपीरिएंस डिजाइन के लिए गूगल से करार किया है।