Page Loader
अब आधे डाउनलोड किए गए नेटफ्लिक्स शो भी स्ट्रीम कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स
नया फीचर एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट वर्जन में मिल रहा है।

अब आधे डाउनलोड किए गए नेटफ्लिक्स शो भी स्ट्रीम कर पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स

Jun 29, 2021
04:59 pm

क्या है खबर?

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की एंड्रॉयड ऐप को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं। अब एंड्रॉयड यूजर्स नेटफ्लिक्स पर वे टाइटल्स भी स्ट्रीम कर पाएंगे, जिन्हें उन्होंने पूरा डाउनलोड नहीं किया है। यानी कि यूजर्स किसी शो या मूवी टाइटल का उतना हिस्सा डाउनलोड खत्म होने से पहले स्ट्रीम कर पाएंगे, जितना वे डाउनलोड कर चुके हैं। वहीं, इससे पहले तक डाउनलोडिंग खत्म होने तक स्ट्रीमिंग का विकल्प नेटफ्लिक्स ऐप में नहीं मिलता था।

रिपोर्ट

लेटेस्ट वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को विकल्प

The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार से एंड्रॉयड यूजर्स को मोबाइल और टैबलेट डिवाइसेज पर नया फीचर मिल रहा है। नया नेटफ्लिक्स फीचर एंड्रॉयड ऐप वर्जन्स 7.64 या फिर इसके बाद वाले अपडेट्स में दिया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स डाउनलोड खत्म होने से पहले ही कोई वेब सीरीज, शो या मूवी ऑफलाइन स्ट्रीम कर पाएंगे। यानी कि वीडियो कंटेंट को टुकड़ों में डाउनलोड और स्ट्रीम किया जा सकेगा।

बदलाव

लिमिटेड डाटा वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा

नेटफ्लिक्स एंड्रॉयड ऐप में कोई कंटेंट स्ट्रीम करने से पहले डाउनलोड खत्म होने का इंतजार करना पड़ता था। यूजर्स के वाई-फाई कनेक्शन और डाटा प्लान पर निर्भर करता है कि किसी शो या मूवी को डाउनलोड करने में कितना वक्त लगेगा। जिन यूजर्स के पास लिमिटेड डाटा प्लान होता है, उनके लिए एक बार में पूरा एपिसोड या मूवी डाउनलोड करना चुनौती होती है। ऐसे यूजर्स अब टुकड़ों में कंटेंट डाउनलोड करने के साथ-साथ उसे ऑफलाइन स्ट्रीम भी कर पाएंगे।

iOS

आईफोन यूजर्स को करना होगा इंतजार

पार्शियल डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग का विकल्प अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स को दिया गया है और आईफोन-आईपैड यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने कहा है कि आने वाले महीनों में इस फीचर की टेस्टिंग iOS यूजर्स के साथ भी की जाएगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स की ओर से फरवरी में नया 'डाउनलोड्स फॉर यू' फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को उनकी वॉच हिस्ट्री के आधार पर नए टाइटल्स के सुझाव देता है।

डाउनलोड्स

iOS यूजर्स के लिए स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर

ऑटो-डाउनलोड्स फीचर की टेस्टिंग आईफोन और आईपैड यूजर्स के साथ भी जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि, iOS प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को 2019 में लॉन्च स्मार्ट डाउनलोड्स का विकल्प दिया गया था और यह फीचर मिलता है। इस फीचर के साथ यूजर्स किसी सीरीज का जो एपिसोड देख रहे हों, उसके बाद वाला एपिसोड अपने आप डाउनलोड हो जाता है। एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसा ही विकल्प कॉन्टिन्यू वॉचिंग सेक्शन की सेटिंग्स में मिलता है।

प्ले समथिंग

प्ले समथिंग फीचर टेस्ट कर रही है नेटफ्लिक्स

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर क्या देखना है, यह तय करना कई बार आसान नहीं होता। नेटफ्लिक्स पिछले महीने अपनी टीवी ऐप में नया 'प्ले समथिंग' फीचर लेकर आई है, जो यूजर्स के लिए रेंडम शोज और मूवीज प्ले कर देता है। इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड ऐप में की जा रही है और कई यूजर्स को होम स्क्रीन पर 'प्ले समथिंग' बटन दिखा है। यह फीचर यूजर्स की पसंद के हिसाब से शोज या मूवीज के सुझाव देता है।