गूगल ने इंस्टाग्राम पर टीज किया पिक्सल 6 स्मार्टफोन, इस दिन हो सकता है लॉन्च
सर्च इंजन कंपनी गूगल अगला पावरफुल हार्डवेयर लॉन्च करने को तैयार है और इसने पिक्सल 6 स्मार्टफोन इंस्टाग्राम पर टीज किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में पिक्सल 6 डिवाइस को 4x3 की ग्रिड में दिखाया गया है और सभी में एंड्रॉयड 12 के मैटीरियल कॉन्सेप्ट को शोकेस करते हुए अलग-अलग रंग का बैकग्राउंड दिख रहा है। बता दें, एंड्रॉयड 12 में कंपनी वॉलपेपर से कलर चुनकर पूरे यूजर्स इंटरफेस में उसकी थीम अप्लाई करने का विकल्प देने वाली है।
म्यूजिक एल्बम को टीज करते हुए दिखा डिवाइस
गूगल के अपकमिंग डिवाइस को सिंगर ड्रेक के नए म्यूजिक एल्बम 'सर्टिफाइड लवर बॉय' से जोड़कर शेयर किया गया है। पिक्सल 6 टीजर के कैप्शन में 'सर्टिफाइड पिक्सल लवर' लिखा हुआ है और इसके साथ डिस्क्लेमर भी दिख रहा है। डिस्क्लेमर में लिखा है, "इस डिवाइस को FCC या दूसरे रेग्युलेटर्स से ऑथराइज नहीं किया गया है। लीगल ऑथराइजेशन के बिना किसी मार्केट में इस डिवाइस की बिक्री नहीं की जानी चाहिए।"
इंस्टाग्राम पर दिखा फोन का टीजर
अगले महीने मार्केट में आ सकता है डिवाइस
टीजर के अलावा हाल ही में सामने आए गूगल पिक्सल डुओ के ऐड में होम स्क्रीन पर 'ट्यूजडे 19' लिखा नजर आता है। इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक्सल 6 का लॉन्च 19 अक्टूबर को हो सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि डिवाइस मार्केट में 28 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, ऐसे में इससे पहले डिवाइस का लॉन्च भी तय है। नया डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा।
ऐसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा पिक्सल 6
गूगल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो को कंपनी कस्टम मेड टेंसर चिपसेट के साथ लाने वाली है, जिसे सैमसंग ने खास तौर पर गूगल पिक्सल डिवाइसेज के लिए तैयार किया है। स्टैंडर्ड पिक्सल 6 में यूजर्स को 6.4 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। वहीं, पिक्सल 6 प्रो मॉडल में कंपनी 6.7 इंच का QHD+ कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दे सकती है।
दमदार कैमरा सेटअप के साथ आएगी नई पिक्सल सीरीज
पिक्सल 6 सीरीज में गूगल बड़े कैमरा अपग्रेड्स देने वाली है। पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो दोनों में 50MP सैमसंग GN1 सेंसर प्राइमरी कैमरा के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा सेटअप में एक 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जाएगा। प्रो मॉडल में कंपनी नया 48MP टेलिफोटो कैमरा भी दे सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस की वीडियो क्वॉलिटी भी बेहतर होगी और यह दूसरे हाई-एंड डिवाइसेज से बेहतर परफॉर्म कर सकता है।
भारत में लॉन्च नहीं होगा सस्ता पिक्सल 5a
पिछले महीने नया पावरफुल पिक्सल 5a स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया, जिसे कंपनी अफॉर्डेबल कीमत पर लाई है। इस डिवाइस को गूगल ने पिक्सल 4a के सक्सेसर के तौर पर उतारा है और इसमें कई अपग्रेड्स किए गए हैं। अगर आप इस डिवाइस के भारत में लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं तो आपको निराश होना पड़ेगा। गूगल का यह सस्ता डिवाइस भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं होगा और चुनिंदा मार्केट्स में ही खरीदा जा सकेगा।