'स्नो कोन' होगा एंड्रॉयड 12 का डिजर्ट नेम, दो साल बाद हुई मजेदार ट्रेंड की वापसी
गूगल अपने एंड्रॉयड वर्जन्स को मजेदार स्वीट्स के नाम देती रही है लेकिन साल 2019 में एंड्रॉयड 10 आने के बाद यह ट्रेंड खत्म हो गया था। दो साल बाद कंपनी एंड्रॉयड 12 रोलआउट कर रही है और एक बार फिर पुराने ट्रेंड की वापसी हुई है। गूगल एग्जक्यूटिव की ओर से ट्विटर पर एंड्रॉयड 12 का कोडनेम 'स्नो कोन' शेयर किया गया है। इससे पहले मार्शमेलो, ओरियो और पाइ जैसे स्वीट्स के नाम एंड्रॉयड को मिल चुके हैं।
रिलीज हुआ एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
साल 2019 के बाद गूगल ने एंड्रॉयड OS को स्वीट्स के नाम देने के बजाय न्यूमेरिक नेम सिस्टम शुरू कर दिया था। कंपनी ने कई बीटा बिल्ड्स रिलीज करने और डिवेलपर्स प्रिव्यू की टेस्टिंग के बाद सोमवार को एंड्रॉयड 12 का फाइनल वर्जन रिलीज किया गया है। सबसे पहले इसका अपडेट गूगल पिक्सल यूजर्स को दिया जाएगा। बाकी कंपनियां भी एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कस्टम UI की टेस्टिंग अपने डिवाइसेज में कर रही हैं।
ट्वीट में दी जानकारी
स्नो कोन होगा एंड्रॉयड 12 का नाम
गूगल वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग फॉर एंड्रॉयड डेव बर्क ने एक ट्वीट में घोषणा की कि एंड्रॉयड 12 का डिजर्ट नेम 'स्नो कोन' रखा गया है। पिछले कुछ साल में स्वीट्स से जुड़ा नाम पाने वाला यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम बना है और इससे पहले एंड्रॉयड पाई नाम के साथ गूगल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नवां बड़ा अपडेट रिलीज किया था। बता दें, स्नो कोन आइसक्रीम से जुड़े मीठी डिश है, जिसे पेपर कोन में सर्व किया जाता है।
पहले ही सामने आया था यह नाम
एंड्रॉयड सेंट्रल के मुताबिक, स्नो कोन टाइटल सबसे पहले फरवरी में सामने आया था लेकिन इसे गूगल की ओर से कवरेज नहीं मिली। ड्रॉयड 11 के लिए भी यूजर्स और गूगल डिवेलपर्स ने रेड वेलवेट केक नाम चुना था, जिसे ऑफीशयल नहीं किया गया। वहीं, एंड्रॉयड 10 को कुछ वक्त तक क्वीन केक माना गया लेकिन कंपनी ने नेमिंग स्कीम बदल दी। गूगल की ओर से मजेदार नाम ना देने पर कम्युनिटी खुद किसी स्वीट का नाम चुन लेती है।
जल्द मिलेगा नया एंड्रॉयड 12 अपडेट
एंड्रॉयड 12 के स्टेबल वर्जन को कंपनी ने एंड्रॉयड ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) के साथ रिलीज किया है। लॉन्च के बाद ओप्पो, वनप्लस और रियलमी जैसे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स ने इसपर आधारित उनकी लेटेस्ट कस्टम स्किन्स का रिलीज भी कन्फर्म कर दिया है। हालांकि, कई साल पुराने डिवाइसेज को नया एंड्रॉयड अपडेट नहीं दिया जाएगा। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां तीन साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देती हैं, यानी कि फोन तीन साल से पहले लॉन्च हुआ तो शायद इसे अपडेट ना मिले।
एंड्रॉयड 12 में इंटरफेस और फीचर्स से जुड़े बदलाव
एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव यूजर्स को मैटीरियल यू UI के तौर पर देखने को मिला है। नया UI वॉलपेपर की कलर थीम पर आधारित एक्सेंट कलर चुन लेता है और नोटिफिकेशन शेड से लेकर लॉक स्क्रीन और वॉल्यूम कंट्रोल्स में यूनीफाइड लुक देता है। कंपनी का फोकस यूजर्स प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी है और इसमें रीडिजाइन्ड विजेट्स भी शामिल हैं। गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 12 में गेमिंग डैशबोर्ड दिया गया है।