
सैमसंग लैपटॉप्स में विंडोज 11 को मिलेगा खास डिजाइन, वन UI जैसे फीचर्स
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इस साल लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आई है, जिसका फाइनल अपडेट रोलआउट हो रहा है।
नया OS अपडेटेड यूजर्स एक्सपीरियंस और UI लेकर आया है लेकिन सैमसंग इसे और भी कस्टमाइज करने वाली है।
सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में यूजर्स को वन UI के तौर पर कस्टमाइज्ड इंटरफेस मिलता है।
ऐसा ही बदलाव सैमसंग लैपटॉप्स में भी देखने को मिलेगा, जिसमें वन UI बुक 4 इंटरफेस दिया जाएगा।
वीडियो
कंपनी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी
सैमसंग ने हाल ही में अपने कस्टमाइज्ड वन UI 4 से जुड़ी जानकारी देते हुए एक वीडियो रिलीज किया है।
कई स्टाइड्स वाले इस वीडियो में विंडोज लैपटॉप पर नए इंटरफेस की झलक भी दिखी है।
वैसे तो लैपटॉप्स में विंडोज 11 एक्सपीरियंस ही दिया जाएगा, लेकिन इसका लुक और फील बिल्कुल नया होगा।
गैलेक्सी बुक डिवाइसेज में नए इंटरफेस के अलावा कुछ कस्टमाइज्ड फीचर्स और ऐप्स भी दिए जा सकते हैं।
रीडिजाइन
सैमसंग इकोसिस्टम में एक जैसा अनुभव
नया इंटरफेस और इससे जुड़े सभी फीचर्स अभी यूजर्स को मिलना नहीं शुरू हुए हैं लेकिन सैमसंग सेटिंग्स मेन्यू और सैमसंग नोट्स ऐप जैसे छोटे बदलाव इसमें किए जाएंगे।
कंपनी लैपटॉप में स्मार्टफोन्स में मिलने वाली गैलरी जैसी कस्टम गैलरी ऐप भी दे सकती है।
इस तरह सैमसंग यूजर्स को स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक में एक जैसा अनुभव मिलेगा, जैसा ऐपल अपने आईफोन, आईपैड और मैकबुक्स जैसे डिवाइसेज के साथ करती रही है।
डिवाइसेज
इन डिवाइसेज में मिलेगा नया सैमसंग UI
विंडोज 11 का हार्डकोर अनुभव पसंद करने वाले यूजर्स चाहें तो सैमसंग वन UI से जुड़े बदलाव इग्नोर कर सकते हैं और ऐप्स डिलीट कर पाएंगे।
सैमसंग वन UI बुक 4 एक्सपीरियंस कंपनी गैलेक्सी बुक प्रो 360, गैलेक्सी बुक प्रो, गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 2, गैलेक्सी बुक और गैलेक्सी बुक ओडिसी के अलावा फ्यूचर सैमसंग गैलेक्सी बुक लैपटॉप्स और नोटबुक्स में मिलेगा।
हालांकि, इनमें से कोई डिवाइस अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है।
फायदा
स्ट्रीमलाइन कर पाएंगे डिवाइस यूजेस
बेशक इंटरफेस से जुड़े बदलावों का असर तुरंत ना समझ आए, लेकिन यह अलग-अलग डिवाइस इस्तेमाल करने का ओवरऑल एक्सपीरियंस स्ट्रीमलाइन कर देता है।
उदाहरण के लिए, अगर एक ऐप सैमसंग यूजर फोन में इस्तेमाल करता है तो वैसे ही फंक्शन के लिए दूसरी नई ऐप लैपटॉप में इस्तेमाल करना नया और कई बार मुश्किल नहीं होता।
हर डिवाइस में एक जैसे फील के चलते काम करना आसान हो जाता है और तेजी से पूरा हो जाता है।
एंड्रॉयड
स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द एंड्रॉयड 12 अपडेट
सैमसंग का लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 आधारित वन UI 4 एक्सपीरियंस भी स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द मिलना शुरू होगा।
एंड्रॉयड 12 का अपडेट सबसे पहले पाने वाले सैमसंग डिवाइसेज में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21 प्लस और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा शामिल हैं।
इसके बाद यह अपडेट गैलेक्सी Z फोल्डेबल फोन्स और पुराने गैलेक्सी S सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आखिर में लोकप्रिय गैलेक्सी A और गैलेक्सी M सीरीज यूजर्स को यह अपडेट मिलेगा।