LOADING...
पाकिस्तान: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान का संबोधन, भारत को सराहा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की भारत की तारीफ

पाकिस्तान: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान का संबोधन, भारत को सराहा

Apr 09, 2022
08:34 am

क्या है खबर?

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है। शुक्रवार को देश को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि भारत एक खुद्दार कौम है और किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई साजिश करे। किसी सुपर पावर में यह हिम्मत नहीं है कि वो उसे अपने हिसाब से विदेश नीति में बदलाव की बात कह दे। खान पहले भी एक बार भारत की आजाद विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं।

संबोधन

भारत से खराब रिश्तों की बताई वजह

अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने से एक दिन पहले देश के नाम संबोधन में खान ने कहा कि RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की विचारधारा और कश्मीर में भारत द्वारा उठाए गए कदमों के चलते दोनों देशों के रिश्ते अच्छे नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि रूस पर प्रतिबंधों के बावजूद भारत उससे तेल खरीद रहा है क्योंकि इसमें वहां के लोगों की भलाई है। अपनी बात कहते-कहते खान भावुक हो गए थे।

पाकिस्तान

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई मायूसी

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान सरकार को बड़ा झटका देते हुए नेशनल असेंबली बहाल कर दी थी और शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का आदेश दिया था। फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए खान ने कहा कि वो इस फैसले से मायूस है और सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी साजिश की बात को नहीं देखा। संबोधन के दौरान खान ने कहा कि विपक्ष के लोग बिके हुए हैं और सांसदों की खरीद फरोख्त हो रही है।

Advertisement

आरोप

अमेरिका पर लगाया साजिश का आरोप

खान ने कहा कि पाकिस्तान के राजदूत अमेरिकी अधिकारियों से मिले थे। इस दौरान अमेरिका ने उनके रूस दौरे पर आपत्ति जताई थी और ये तब की बात है जब सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आया था। खान ने बताया, "अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि अगर इमरान खान प्रधानमंत्री बने रहते हैं तो पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसका मतलब है कि मेरे जाने की कहानी कहीं और लिखी जा रही थी।"

Advertisement

बयान

मैं किसी की कठपुतली नहीं बन सकता- खान

खान ने आगे कहा, "हमारी सरकार गिराने की पूरी योजना बनी थी। मेरा कसूर ये है कि मुझे बाहर से और पैसों से कंट्रोल नहीं किया जा सकता। मैं किसी की कठपुतली नहीं बन सकता। मेरा कोई चोरी का पैसे विदेशी बैंकों में नहीं है। विपक्ष पैसों के लिए देश कुर्बान करने को तैयार है।" विपक्ष को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि वो लोगों के बीच रहेंगे। इसलिए चुनाव करवाएं जाएं और फैसला हो जाने दें।

अपील

लोगों से रविवार को प्रदर्शन करने की अपील

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोगों ने सरकार गिराने की विदेशी साजिश के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो आप अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे। पाकिस्तान कोई टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल होने वाली कौम नहीं है। उन्होंने रविवार को लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर निकलकर विरोध-करने की मांग की और कहा पाकिस्तान की जनता आजाद कौम की तरह सामने आए और गुलामी स्वीकार न करें।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

खतरे में इमरान की कुर्सी

अगर विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत प्राप्त कर लेता है तो इमरान खान को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पडे़गा और पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिलेगा। वहीं, अगर अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं होता है तो इमरान खान पद पर बने रहेंगे। फिर वो यह फैसला भी कर सकते हैं कि वो दोबारा चुनाव करवाना चाहते हैं कि अपने बचे कार्यकाल को पूरा करना चाहते हैं। हालांकि, संख्या बल को देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव के पारित न होने की उम्मीद बहुत कम है।

Advertisement