इंटरनेट ब्राउजर्स में ना सेव करें अपने पासवर्ड्स, गूगल क्रोम और फायरफॉक्स से करें डिलीट
ढेरों सोशल मीडिया और इंटरनेट अकाउंट्स के पासवर्ड्स याद रखना बड़ी चुनौती बन गया है, जिसके चलते ढेरों यूजर्स ब्राउजर्स में ही पासवर्ड्स सेव कर देते हैं। ऐसा विकल्प लगभग सभी इंटरनेट ब्राउजर्स में मिल रहा है और इसका इस्तेमाल करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं। हालांकि, अब यूजर्स को इंटरनेट ब्राउजर में पासवर्ड सेव ना करने और पहले से सेव पासवर्ड्स डिलीट करने की सलाह दी गई है। सामने आया है कि ये पासवर्ड्स चोरी हो सकते हैं।
ब्राउजर्स में मिलता है पासवर्ड सेव करने का फीचर
गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे मॉडर्न ब्राउजर्स में यूजर्स को 'सेव पासवर्ड' फीचर मिलता है। इस फीचर के साथ पासवर्ड डिवाइस ब्राउजर में सेव होता है और बार-बार लॉगिन की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपका डिवाइस कई यूजर्स इस्तेमाल नहीं करते तो पासवर्ड्स सेव कर सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल आसान बनाया जा सकता है। ध्यान रहे, पब्लिक डिवाइसेज पर सेव पासवर्ड्स फीचर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
कुछ ब्राउजर क्लाउड में सेव करते हैं पासवर्ड्स
ब्राउजर में मिलने वाला सेव पासवर्ड्स फीचर सभी पासवर्ड्स को एक जगह सुरक्षित रखता है। इसका दूसरा मतलब यह भी है कि आपके सभी अकाउंट्स की सुरक्षा एक जगह से जुड़ी होती है, जो होता है आपका वेब ब्राउजर। वहीं, अगर आपने सिंक ऑप्शन ऑन किया है तो सभी डिवाइसेज पर ब्राउजर में सेव पासवर्ड्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं। दरअसल, कुछ ब्राउजर्स क्लाउड पर पासवर्ड्स सेव करते हैं, जिससे उन्हें इस्तेमाल करना आसान हो।
एकसाथ हैक हो सकते हैं कई अकाउंट्स
ब्राउजर में पासवर्ड सेव करना बेशक काम आसान बनाए लेकिन इससे जुड़े कुछ खतरे भी हैं। केवल एक इंटरनेट ब्राउजर हैक होने की स्थिति में अटैकर को ढेरों अकाउंट्स का ऐक्सेस मिल जाएगा। यानी कि जितने अकाउंट्स के पासवर्ड्स ब्राउजर में सेव हैं, वे सभी एकसाथ अटैक करने वाले को मिल जाते हैं। अटैकर्स कोशिश करते रहे हैं कि ब्राउजर का ऐक्सेस मिलने के साथ ही सेव किए गए पासवर्ड्स को चोरी किया जा सके।
सेव किए गए पासवर्ड्स कर दें डिलीट
फेसबुक, आउटलुक, जीमेल और दूसरे अकाउंट्स को सुरक्षित रखने के लिए इनके पासवर्ड्स ब्राउजर से डिलीट कर देने चाहिए। गूगल पासवर्ड मैनेजर से डिलीट करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ब्राउजर में सेव पासवर्ड्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें देखने के लिए जीमेल की मदद से लॉगिन करना होगा। ऐसा करने के बाद पासवर्ड्स मैनेज करने और उन्हें डिलीट करने का विकल्प मिलेगा, जिनमें से दूसरा विकल्प चुनना होगा।
क्या पूरी तरह बंद करना होगा फीचर का इस्तेमाल?
इंटरनेट ब्राउजर्स में मिलने वाले सेव पासवर्ड्स फीचर का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करना होगा, ऐसा नहीं है। ध्यान रहे, आप केवल उन्हीं अकाउंट्स के पासवर्ड्स सेव करें, जिनमें आपका ज्यादा पर्सनल डाटा सेव नहीं है। सोशल मीडिया या बैकिंग अकाउंट्स के लिए पासवर्ड्स सेव ना करें, जिससे हैकर्स को इस डाटा की मदद से नुकसान पहुंचाने का मौका ना मिले। आप पासवर्ड्स सुरक्षित रखने के लिए लास्टपास या ऐसी दूसरी सेवाओं की मदद ले सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में 123456 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है, वहीं भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स 'पासवर्ड' (password) शब्द को ही पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करते हैं। भारत में इसका इस्तेमाल 17 लाख से ज्यादा यूजर्स अपने अकाउंट्स के लिए कर रहे हैं।