गूगल से निकाले गए कर्मचारी बना रहे हैं नई कंपनी, जानें क्या है उद्देश्य
क्या है खबर?
वैश्विक मंदी की आशंका के बीच अधिकतर टेक कंपनियों ने बीते कुछ महीनों में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। छंटनी करने वालों में मेटा, ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट और फिलिप्स से लेकर गूगल जैसी कंपनियां शामिल हैं।
निकाले गए कर्मचारी दूसरी नौकरी की तलाश में हैं, वहीं गूगल से निकाले गए एक पूर्व मैनेजर हेनरी किर्क कुछ नया करने की तैयारी में हैं।
किर्क गूगल से ही निकाले गए 6 अन्य कर्माचरियों के साथ मिलकर नई कंपनी बना रहे हैं।
किर्क
लोगों को सपोर्ट करने के लिए किर्क ने बनाया चैट ग्रुप
गूगल में किर्क iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म की सर्विस से जुड़ी टीम को मैनेज करते थे। किर्क को जनवरी, 2023 में गूगल से निकाला गया। बताया जा रहा है कि गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस चैटबॉट बार्ड को बढ़ाने के लिए नौकरी में कटौती की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, किर्क ने उन लोगों को नैतिक सपोर्ट देने के लिए एक चैट ग्रुप बनाया, जिनको गूगल ने छंटनी में नौकरी से बाहर कर दिया है।
छंटनी
कंपनी को लेकर क्या है किर्क की योजना?
रिपोर्ट में कहा गया कि किर्क के स्टार्टअप के नाम को अभी अंतिम रूप देना बाकी है। उनके स्टार्टअप का उद्देश्य अन्य "स्टार्टअप्स को बढ़ाने और फंडिंग प्राप्त करने" में मदद करना है।
किर्क और उनके साथी अन्य कंपनियों के ऐप और वेबसाइटों के लिए "डिजाइन और रिसर्च टूल्स" पेश करने की योजना बना रहे हैं। किर्क और उनके साथियों ने खुद के लिए मार्च के अंत तक कंपनी शुरू करने की समय सीमा रखी है।
रिपोर्ट
एक ईमेल के जरिए नौकरी से निकाल दिया- किर्क
किर्क के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि जिस तरह से 8 साल की सेवा के बाद गूगल ने उनको एक ईमेल के जरिए नौकरी से निकाल दिया, वो बहुत बुरा था। हालांकि, कारोबार शुरू करने के लिए वो गूगल से सकारात्मक सीख ले रहे हैं।
गूगल ने बीते कुछ महीनों में अपने विश्वभर के कई ऑफिस से लोगों को नौकरी से निकाला है और ये भी नहीं कहा जा सकता कि वह अब छंटनी नहीं करेगी।
छंटनी
स्टार्टअप के आइडिया ने दूर की निराशा
रिपोर्ट के मुताबिक, किर्क ने बताया, "मैं लगभग 5 मिनट के लिए बहुत निराश था, लेकिन फिर मैंने कहा कि ठीक है, मेरी देखभाल के लिए एक परिवार है, मैंने बहुत कुछ सीखा है और मुझे लगता है कि मैं अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए तैयार हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरे साथ के लोगों में सभी की वित्तीय स्थिति अलग है। कुछ आर्थिक मजबूत हैं और कुछ नहीं। इसलिए हमें मार्च तक का समय लगेगा।
इंडिया
गूगल ने हाल ही में की थी 12,000 कर्मचारियों की छंटनी
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी। इसके अलावा गूगल इंडिया ने कथित तौर पर अलग-अलग विभागों से लगभग 453 कर्मचारियों को निकाला है।
बिजनेस लाइन के अनुसार, गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने मेल भेजकर कर्मचारियों को उनकी बर्खास्तगी की सूचना दी। छंटनी से प्रभावित गूगल इंडिया के कुछ कर्मचारियों ने भी लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर कर खबर की पुष्टि की है।