गूगल ने जीमेल के लिए पेश किया नया फीचर, यूजर्स बंद कर सकेंगे स्पैम फिल्टर
गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। नए फीचर की मदद से यूजर्स स्पैम फिल्टर को बंद कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इस फीचर की मदद से यूजर्स चेतावनी बैनर को भी छुपा सकेंगे। कंपनी ने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि आप अपने यूजर्स के साथ एंटी-फिशिंग प्रशिक्षण आयोजित करते समय इन चेतावनियों को बंद करने पर विचार कर सकते हैं। बता दें, चेतावनी बैनर को डोमेन स्तर पर चालू या बंद किया जा सकता है।
अब गूगल मीट पर यूजर्स 360-डिग्री बैकग्राउंड वीडियो का कर सकते हैं उपयोग
इससे अलग, गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप मीट के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स ऐप पर वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में 360-डिग्री वीडियो का उपयोग कर सकते हैं। नए फीचर के साथ यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में किसी समुद्र तट का वीडियो या कोई अन्य वीडियो लगा सकते हैं। यूजर्स ऐप पर वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड पैनल पर जाकर इस नए फीचर का उपयोग कर सकते हैं।