
मुंबई: राज ठाकरे के MNS कार्यकर्ताओं ने मारवाड़ी दुकानदार को पीटा, मराठी विरोधी पोस्ट का आरोप
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में राज ठाकरे के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने फिर एक दुकानदार को निशाना बनाया है। MNS कार्यकर्ताओं ने विक्रोली स्थित एक मारवाड़ी दुकानदार को सोशल मीडिया पर मराठी विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए पीटा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुकानदार कान पकड़कर माफी मांगते दिख रहा है। घटना की शिकायत अभी पुलिस से नहीं हुई है।
घटना
दुकानदार ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा था?
MNS कार्यकर्ताओं का आरोप है कि दुकानदार ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "देख लिया राजस्थानी का पावर, मराठी लोगों को महाराष्ट्र में ही पेल दिया। हम मारवाड़ी हैं, हमारे सामने किसी की नहीं चलेगी।" कार्यकर्ताओं ने इसी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दुकानदार को उसकी दुकान पर घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौज की। दुकानदार को पीटने के बाद उससे माफी मंगवाई और उसको पूर इलाके में पीटते-पीटते घुमाया गया।
ट्विटर पोस्ट
दुकानदार को पीटते MNS कार्यकर्ता (सावधान- वीडियो में गालियों का प्रयोग किया गया है)
मुंबई के विक्रोली में MNS कार्यकर्ता की गुंडागर्दी, दुकानदार के साथ की मारपीट, मराठी लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप. pic.twitter.com/JE1GOkoAge
— Ashish rai (@journorai) July 17, 2025
हंगामा
लगातार आ रही हैं गुंडागर्दी की खबरें
ठाणे में 9 जुलाई को हिंदी भाषी ऑटो चालक का मराठी भाषी यात्री से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद MNS कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक को धमकी दी और माफी मंगवाई। इससे पहले 5 जुलाई को शेयर बाजार निवेशक सुशील केडिया के वर्ली स्थित कार्यालय में केडिया के एक विवादित बयान के बाद तोड़फोड़ हुई थी। 29 जून को मीरा रोड और 30 जून को ठाणे में गुजराती दुकानदार को मराठी न बोलने पर पीटा गया था।