गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने जाहिर किया अपना दर्द, मां की मौत के बाद गई नौकरी
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की छंटनी से प्रभावित गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर टोमी यॉर्क ने लिंक्डइन पर अपना दर्द जाहिर किया है। इंजीनियरिंग ने लिंक्डइन पर लिखा, 'मुझे गूगल ने पिछले हफ्ते नौकरी से निकाल दिया। मुझे यह जॉब पर वापस आने के चौथे दिन पता चला। इससे पहले मेरी मां की कैंसर के चलते मौत हो गई थी, जिसके लिए मैं लंबे शोक अवकाश पर था।' बता दें, टोमी यॉर्क ने 2021 में गूगल जॉइन की थी।
अल्फाबेट ने की छंटनी की घोषणा
माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य टेक कम्पनियों की तरह गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने भी हाल ही में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। कंपनी ने अमेरिका में काम कर रहे कर्मचारियों को छंटनी के बार में पहले ही सूचित कर दिया था। अन्य देशों में काम कर रहे छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी धीरे-धीरे सूचित कर रही है। माना जा रहा कंपनी ने छंटनी की घोषणा आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए की है।