Page Loader
चैट-GPT बनाने वाली कंपनी ओपन-Al में माइक्रोसॉफ्ट करेगी अरबों का निवेश
माइक्रोसॉफ्ट 2019 में भी ओपन-Al में निवेश कर चुकी है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

चैट-GPT बनाने वाली कंपनी ओपन-Al में माइक्रोसॉफ्ट करेगी अरबों का निवेश

Jan 24, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने चैट-GPT की निर्माता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप ओपन-Al में सोमवार को अरबों डॉलर के निवेश करने की घोषणा की है। टेक दिग्गज ने सोमवार को निवेश का ऐलान किया, लेकिन निवेश की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी है। माइक्रोसॉफ्ट 2019 में भी ओपन-Al में लगभग 81 अरब रुपए का निवेश कर चुकी है। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी इसे ओपन-Al की तकनीक का लाभ उठाने में सक्षम बनाती है।

जानकारी

छंटनी के बीच निवेश

ओपन-Al ने माइक्रोसॉफ्ट के निवेश पर कहा है कि इस निवेश से रिसर्च और AI डेवलपमेंट में और तेजी आएगी। माइक्रोसॉफ्ट एक ओर ओपन-Al में अरबों डॉलर का निवेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी भी कर रही है। पिछले हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की कि वह अपने लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने इस छंटनी की घोषणा अपने खर्च में कटौती करने के लिए की है।

जानकारी

चैट-GPT क्या है?

चैट-GPT (जेनरेटिव फ्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित चैटबॉट है। ओपन-Al ने इसे 30 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया था। इसमें इंसानों द्वारा लिखित किताबों या किसी अन्य माध्यम से उपलब्ध जानकारियों का एक विशाल डाटाबेस है। इस डाटाबेस की मदद से यह आपके लिए वीडियो तैयार कर सकता है, आर्टिकल लिख सकता है और आपके कठिन से कठिन सवालों का जवाब दे सकता है। बता दें, चैट-GPT में अभी 2021 तक का ही डाटा फीड है।