Page Loader
थाईलैंड: महिला ने बौद्ध भिक्षुओं से संबंध बनाकर धमकाया, 100 करोड़ रुपये ठगे; अब हुई गिरफ्तार
थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं को धमकाने का मामला सामने आया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

थाईलैंड: महिला ने बौद्ध भिक्षुओं से संबंध बनाकर धमकाया, 100 करोड़ रुपये ठगे; अब हुई गिरफ्तार

लेखन आबिद खान
Jul 17, 2025
02:17 pm

क्या है खबर?

थाईलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वहां पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिस पर बौद्ध भिक्षुओं को धमकाने का आरोप है। महिला पर आरोप है कि उसने भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए और इस दौरान चुपके से वीडियो भी बना लिए। इन वीडियो का इस्तेमाल महिला ने भिक्षुओं को ब्लैकमेल करने में किया। इस तरह महिला ने बीते कुछ सालों में लगभग 102 करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं।

मामला

महिला ने 9 भिक्षुओं के साथ बनाए संबंध

35 साल की विलावान एम्सावत नामक इस महिला को पुलिस ने 15 जुलाई को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने बीते 3 सालों के दौरान 9 बौद्ध भिक्षुओं से शारीरिक संबंध बनाए और इसके फोटो-वीडियो भी अपने पास रख लिए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को महिला के घर से 80,000 से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिनका इस्तेमाल ब्लैकमेल के लिए किया जाता था। इसके अलावा भिक्षुओं के साथ चैट भी मिली है।

खुलासा

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

मामले का खुलासा तब हुआ, जब पिछले महीने एक प्रमुख बौद्ध मठ के भिक्षु ने अचानक संस्थान छोड़ दिया। जांच में सामने आया कि महिला ने इस भिक्षु से संबंध बनाए थे और फिर गर्भवती होने का दावा कर 2.2 करोड़ रुपये मांगे। इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो कई और ऐसे ही मामले सामने आए। महिला के खाते में 3 साल के भीतर करोड़ों की रकम आई, जिसका बड़ा हिस्सा महिला ने ऑनलाइन जुआ खेलने में उड़ा दिया।

कार्रवाई

भिक्षुओं को पद से हटाया गया

मामले में शामिल सभी भिक्षुओं को पद से हटा दिया गया है। सेंट्रल इंवेस्टीगेशन ब्यूरो ने एक फेसबुक पेज बनाया है, जहां लोग भिक्षुक की शिकायत कर सकते हैं। मामला सामने आने के बाद थाईलैंड में बौद्ध धर्म की अधिशासी संस्था संघ सुप्रीम काउंसिल ने एक विशेष समिति का गठन किया है। यह समिति अब बौद्ध संस्थाओं से जुड़े नियम-कायदों की समीक्षा करेगी। थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सख्त जांच के आदेश दिए हैं।

धर्म

बौद्ध संस्थाओं में मची खलबली

थाइलैंड की करीब 90 प्रतिशत आबादी बौद्ध है और बौद्ध भिक्षुओं का वहां काफी सम्मान मिलता है। भिक्षुओं को ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है, लेकिन इस खुलासे ने बौद्ध संस्थान को एक बार फिर हिलाकर रख दिया है। बीते कुछ सालों में भिक्षुओं पर यौन अपराध और ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप लगे हैं। इस मामले के बाद थाई राजा ने भी 81 भिक्षुओं से उनके विशेष धार्मिक पद वापस ले लिए हैं।