
बजफीड करेगा OpenAI के AI टूल्स का इस्तेमाल, CEO बोले- यही है डिजिटल मीडिया का भविष्य
क्या है खबर?
डिजिटल मीडिया नेटवर्क बजफीड ने घोषणा की है कि वह अपने कंटेंट को बढ़ाने और पर्सनलाइज करने के लिए ChatGPT के निर्माता OpenAI के साथ हाथ मिलाएगा।
डिजिटल मीडिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव और उसकी उपयोगिता को अपनाने के मामले में जल्दी कदम बढ़ाने वाली कंपनियों में बजफीड भी शामिल हो गई है।
AI को अपनाने की घोषणा के तुरंत बाद कंपनी के शेयरों में गुरुवार को 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
कंटेंट के नए अवसर
AI टूल्स से उम्मीद
AI टूल्स समय के साथ लोकप्रिय होते जा रहे हैं। ChatGPT आम लोगों की तरह बातचीत करता है और सवालों का जवाब देता है। इस क्षमता से इसने कंटेंट निर्माण में संभावनाओं का एक नया अवसर खोल दिया है।
कई डिजिटल पब्लिशर्स ने AI टूल्स को भविष्य की टेक्नोलॉजी के रूप में देखना और अपनाना शुरू कर दिया है। कई डिजिटल पब्लिशर्स विज्ञापन के राजस्व में लगातार गिरावट से जूझ रहे हैं और उन्हें AI टूल्स से बड़ी उम्मीद है।
भविष्य होगा AI
डिजिटल मीडिया का भविष्य होगा AI- बजफीड CEO
बजफीड के CEO जोना पेरेटी ने कर्मचारियों को भेजे गए एक नोट के जरिए संस्थान में AI को अपनाने के फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा, "AI" और "क्रिएटर्स" डिजिटल मीडिया का भविष्य होंगे।
उन्होंने कहा, "क्रिएटिविटी से जुड़े अधिकतर काम बहुत तेजी से AI और टेक्नोलॉजी पर आधारित हो जाएंगे।"
उन्होंने कर्मचारियों को ये भी इशारा दिया कि इस साल से बजफीड के संपादकीय और व्यावसायिक संचालन में भी AI की बड़ी भूमिका हो सकती है।
क्विज
क्विज में होंगे व्यक्तिगत प्रश्न
CEO ने ये भी बताया कि AI की मदद से तैयार किए गए क्विज और कंटेंट से बजफीड को बेहतर इंडिविजुअल रिजल्ट मिल सकेगा।
उनके मुताबिक, बजफीड इस साल के अंत तक "AI की मदद से तैयार कंटेंट" वेबसाइट पर लॉन्च करेगा। इसकी शुरुआत क्विज से होगी। क्विज में पाठकों की पसंद के आधार पर सवाल तैयार होंगे, जिससे ज्यादा यूनिक कंटेंट तैयार किया जा सकेगा। जब कंटेंट यूनिक होगा तो उसे रीडर पसंद करेंगे और शेयर करेंगे।
मनुष्य की भूमिका
AI को इंसान देंगे आइडिया
पेरेटी का मानना है कि AI अपने दम पर कंटेंट नहीं तैयार कर पाएगा। AI को इंसान आइडिया देंगे और बदले में AI उन्हें बेहतरीन कंटेंट देगा।
उनका मानना है कि प्रकाशन में AI के इस्तेमाल से कंटेंट क्रिएटर और ऑडियंस दोनों को फायदा होगा। AI के जरिए पब्लिशर्स को पाठकों-दर्शकों का इंटरेस्ट पता चलेगा और लोगों को उनकी रुचि के मुताबिक कंटेंट मिलेगा। उन्होंने कहा कि AI "रचनात्मकता का एक नया युग" खोलेगा।
नौकरी पर खतरा
नौकरी में नहीं होगी कटौती- बजफीड
CEO का मेमो मिलने के बाद से बजफीड के कर्मचारियों के बीच कई चिंताएं भी पैदा हुईं। कंपनी से सवाल पूछा गया कि AI को अपनाना कहीं कार्यबल को घटाने या छंटनी करने की रणनीति तो नहीं है?
इसके जवाब में कंपनी ने कहा कि टूल्स पूर्णकालिक कर्मचारियों को अधिक कुशल और रचनात्मक बनाने के लिए हैं। बाद में एक व्यापक बैठक के दौरान CEO ने कहा कि AI को अपनाने का उद्देश्य छंटनी करना नहीं है।