Page Loader
जीमेल निर्माता विशेषज्ञ का दावा, गूगल को 2 साल में खत्म कर देगा ChatGPT
ChatGPT ने इंटरनेट और तकनीक की दुनिया में धमाल मचा रखा है

जीमेल निर्माता विशेषज्ञ का दावा, गूगल को 2 साल में खत्म कर देगा ChatGPT

लेखन रजनीश
Jan 29, 2023
06:56 pm

क्या है खबर?

इंटरनेट की दुनिया पर कुछ भी सर्च करने के लिए गूगल का सर्च इंजन लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। कह सकते हैं कि सर्च इंजन के मामले में इसकी बादशाहत है। कई सर्च इंजन आए और कई चले गए, लेकिन गूगल हमेशा टॉप पर बना रहा, लेकिन बीते कुछ समय से कहा जा रहा है कि गूगल डरा हुआ है। गूगल के डर की वजह OpenAI का एक टूल ChatGPT है।

ChatGPT

गूगल की जगह ले लेगा ChatGPT- जीमेल निर्माता

गूगल के प्रॉडक्ट जीमेल के निर्माता पॉल बुचेट ने हाल ही में ट्विटर पर कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल ChatGPT अगले दो वर्षों के भीतर सर्च इंजन के महारथी गूगल को खत्म कर सकता है। पॉल के मुताबिक, OpenAI का यह टूल जल्द ही गूगल के सबसे फायदे वाले एप्लिकेशन 'सर्च' की जगह ले लेगा। नवंबर, 2022 में लॉन्च होने के एक हफ्ते के भीतर ChatGPT के 10 लाख से अधिक यूजर्स हो गए थे।

AI टूल

सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा AI

जीमेल के निर्माता पॉल ने ट्वीट्स की एक सीरीज में लिखा, 'गूगल बहुत ज्यादा एक या दो वर्ष तक ChatGPT के प्रभाव से बच सकता है। यह सर्च इंजन रिजल्ट पेज को समाप्त कर देगा, जहां से गूगल की सबसे ज्यादा कमाई होती है।' बता दें कि कठिन निबंधों, मार्केटिंग पिच, कविताओं, चुटकुलों और कठिन परीक्षाओं को पास करने की अपनी क्षमताओं के लिए AI टूल की काफी तारीफ की जा रही है।

AI का काम

AI देगा बेहतर जवाब

पॉल ने कहा, 'गूगल भले ही AI पर पकड़ बना ले, लेकिन वो अपने बिजनेस के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को खत्म किए बिना इसे पूरी तरह से शुरू नहीं कर सकता। मैं सोच रहा हूं कि ये ऐसे होगा कि मैं अपने विचार और सवालों को टाइप करूंगा और AI उसका सबसे बेहतर जवाब देगा। हो सकता है उसका जवाब वेबसाइट, लिंक या प्रॉडक्ट के साथ हो। इस तरह से AI ब्राउजर के URL/सर्च बार का इस्तेमाल खत्म कर देगा।'

गूगल की तैयारी

रिजल्ट पेज से सबसे ज्यादा कमाई करता है गूगल

पॉल ने कहा, 'ChatGPT सर्च इंजनों के लिए उसी तरह काम करेगा, जो गूगल ने येलो पेजेस (सूचना डायरी जो कि गूगल सर्च इंजन के आने से पहले मौजूद था) के लिए किया था। AI, सर्च इंजन रिजल्ट पेज को खत्म कर देगा और यही वो जगह है जहां से गूगल अपना अधिकांश पैसा बनाता है।' उनके मुताबिक, गूगल को AI पर काम करने के लिए सर्च इंजन को खत्म करना ही होगा।

मुश्किल है बराबरी

ChatGPT ने पास की MBA की परीक्षा 

पॉल ने कहा, गूगल भले ही OpenAI आधारित अपना AI मॉडल तैयार कर AI की बराबरी करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन वे अपने बिजनेस के मूल्यवान हिस्से को खत्म होने का रिस्क लिए बिना इसे पूरी तरह से तैयार नहीं कर पाएंगे। हाल ही में पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के एक प्रोफेसर उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने MBA परीक्षा के साथ AI टूल का परीक्षण किया और ChatGPT परीक्षा पास करने में सक्षम रहा।

कठिन समय

गूगल ला सकता है अपना ChatGPT

ChatGPT ने MBA ही नहीं, संवैधानिक कानून, कराधान और अपकृत्य जैसे विषयों पर निबंध लिखकर अमेरिकी लॉ स्कूल की परीक्षा भी पास की। मिनेसोटा विश्विविद्यालय लॉ स्कूल के प्रोफेसर जोनाथन चोई और उनके सह-लेखकों द्वारा प्रकाशित एक श्वेतपत्र के अनुसार, AI चैटबॉट C+ स्कोर करने में कामयाब रहा। गूगल 20 से ज्यादा AI प्रॉडक्ट्स पेश करने को तैयार है, इसके साथ ही वह ChatGPT का अपना वर्जन लाने की कोशिश में भी है।