गूगल में छंटनी के बाद अब CEO सुंदर पिचई के वेतन में भी होगी कटौती
क्या है खबर?
वैश्विक मंदी की आशंका के चलते विश्वभर की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं और उनके वेतन में कटौती कर रही हैं।
गूगल ने भी कुछ दिनों पहले 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।
अब गूगल के CEO सुंदर पिचई अपने वेतन में भी भारी कटौती करने जा रहे हैं। पिचई ने ये फैसला अनिश्चित आर्थिक परिस्थितियों और छंटनी के बीच लिया है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
गूगल CEO
उच्च पदों पर सभी के वेतन में होगी कटौती
हाल ही में टाउन हॉल मीटिंग में गूगल के CEO ने कर्मचारियों से कहा कि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट से ऊपर के सभी लोगों के सालाना बोनस में कटौती की जाएगी। इन लोगों को दिया जाने वाला बोनस कंपनी की परफॉर्मेंस से जुड़ा हुआ होता है।
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से वेतन कटौती की बात नहीं की, लेकिन उनकी बातों से यह साफ है कि उनके भी वेतन में कटौती होगी।
छंटनी
छंटनी के कुछ दिन पहले ही बढ़ा था पिचाई का वेतन
हालांकि, पिचई ने यह नहीं बताया कि लोगों के वेतन में कितने प्रतिशत कटौती की जाएगी और ये कटौती कितने समय के लिए लागू रहेगी।
आपको बता दें कि गूगल में 12,000 लोगों छंटनी के ऐलान से कुछ हफ्तों पहले ही पिचई के वेतन में भारी बढ़ोतरी की गई थी। CEO के रूप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट और बोर्ड ने पिचई का वेतन बढ़ाया था।
वैश्विक मंदी
गूगल ने हाल ही में निकाले हैं 12,000 कर्मचारी
बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी की आशंका के कारण अपने परिचालन लागत को कम करने के लिए 20 जनवरी को गूगल ने 12,000 कर्मचारियों को निकाला था।
कर्मचारियों को संबोधित पत्र में लिखा गया था, 'गूगल जो अब लगभग 25 साल की हो चुकी है, उसके मुश्किल आर्थिक दौर से गुजरने की पूरी संभावना है। ये हमारे फोकस को तेज करने, हमारी प्रतिभा और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण क्षण है।'
पिचाई का वेतन
सुंदर पिचई का वेतन
2020 की एक फाइलिंग के अनुसार गूगल CEO पिचई का बेस वार्षिक वेतन 160 करोड़ होने का खुलासा किया था। इसके अलावा पिचई को कंपनी की तरफ से मिलने वाले बोनस और स्टॉक ग्रांट के जरिए काफी आय होती है।
IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, गूगल CEO की कुल संपत्ति 20 प्रतिशत गिरकर 5,300 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, लिस्ट में वो अभी भी सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर के तौर पर शामिल हैं।
टिम कुक
ऐपल CEO टिम कुक के वेतन में भी कटौती
ऐपल ने भी CEO टिम कुक के वेतन में 40 प्रतिशत से अधिक की कटौती कर 490 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है।
उनके कुल वेतन में 400 करोड़ रुपये की इक्विटी शामिल है, जो कि 2022 के 750 करोड़ रुपये से कम है। हालांकि, उनके पास मौजूद स्टॉक यूनिट्स का प्रतिशत 50 से बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। ये स्टॉक ऐपल की परफॉर्मेंस से जुड़े हैं।