गूगल ने एंथ्रोपिक में निवेश किये 3,299 करोड़ रुपये, ChatGPT का है प्रतिद्वंदी
अल्फाबेट कंपनी की गूगल इकाई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप एंथ्रोपिक में लगभग 40 करोड़ डॉलर (लगभग 3,299 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। यह स्टार्टअप OpenAI के ChatGPT के प्रतिद्वंदी की टेस्टिंग कर रहा है। इस डील से परिचित एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी है। गूगल और एंथ्रोपिक ने इस निवेश पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है। हालांकि, दोनों ने अलग से एक साझेदारी की घोषणा की, जिसमें एंथ्रोपिक, गूगल की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं का उपयोग करेगा।
गूगल को एंथ्रोपिक में मिली हिस्सेदारी
यह सौदा तकनीकी दिग्गज और AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक के बीच नए गठजोड़ को जनरेटिव AI के क्षेत्र के रूप में चिन्हित करता है। जनरेटिव AI उस टेक्नोलॉजी को कहते हैं, जो कुछ सेकेंड में टेक्स्ट और फोटो, चित्र आदि तैयार कर देती है। इस सौदे में गूगल को एंथ्रोपिक में हिस्सेदारी मिली और एंथ्रोपिक को गूगल से क्लाउड सर्विस खरीदने के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे। पहचान जाहिर न करने वाले शख्स ने इस बात की जानकारी दी है।
OpenAI से पूर्व में जुड़े लोगों ने बनाया एंथ्रोपिक AI
गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन ने एक बयान में कहा, "अकादमिक शोध से बढ़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्तमान में तकनीकी परिवर्तन का सबसे बड़ा विषय बन गया है। ये सभी उद्योगों में विकास और बेहतर सेवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रहा है।" OpenAI के पूर्व कर्ताधर्ताओं द्वारा वर्ष 2021 में तैयार किए गए एंथ्रोपिक AI ने OpenAI के लोकप्रिय ChatGPT के प्रतिद्वंदी क्लाउड नामक एक नए चैटबॉट का जनवरी में सीमित परीक्षण किया था।
माइक्रोसॉफ्ट-OpenAI सौदे की तरह है गूगल-एंथ्रोपिक सौदा
गूगल-एंथ्रोपिक के बीच की साझेदारी लगभग उसी तरह है, जैसे माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 1,000 करोड़ डॉलर का हाई-प्रोफाइल निवेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI को 100 करोड़ डॉलर 2019 में दिए थे और बाकी की रकम अगले चरण में 2021 में दी। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की इस तरह की साझेदारी इन्हें एडवांस AI सिस्टम तक पहुंच प्रदान करती है। इसके बदले मे OpenAI और एंथ्रोपिक जैसे स्टार्टअप को फंडिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग की सुविधा मिल जाती है।
एंथ्रोपिक को कंप्यूटिंग पॉवर और AI चिप्स उधार देगी गूगल
सौदे की घोषणा करते हुए गूगल ने कहा कि उसका क्लाउड डिवीजन एंथ्रोपिक को कंप्यूटिंग पॉवर और एडवांस्ड AI चिप्स उधार देगी, जो एंथ्रोपिक अपने भविष्य के AI उत्पादों को प्रशिक्षित और उन्हें तैनात करने की योजना बना रहा है। एंथ्रोपिक के लैंग्वेज मॉडल असिस्टेंट क्लाउड को अभी तक जनता के लिए जारी नहीं किया गया है, लेकिन स्टार्टअप ने कहा कि उसने "आने वाले महीनों में" चैटबॉट तक पहुंचने की योजना बनाई है।
गूगल जल्द ही रिलीज कर सकती है चैटबॉट
यह सौदा AI के प्रति गूगल की प्रतिबद्धता को दिखाता है। इसकी मदद से गूगल अपने सर्च बिजनेस से हटकर इसे अलग लेवल पर विस्तारित करेगी। अल्फाबेट CEO सुंदर पिचई ने गुरुवार को कहा कि गूगल आने वाले "हफ्तों और महीनों" में चैटबॉट रिलीज करने की तैयारी में है और ये यूजर्स को एक बेहतरीन सर्च ऑप्शन प्रदान करेगा। कई रिपोर्ट्स में गूगल को लेकर ये कहा गया है कि ChatGPT, गूगल के लिए भविष्य में खतरा बन सकता है।