ट्विटर पर फिर दिखेंगे राजनीतिक विज्ञापन, प्रतिबंध में ढील देगी कंपनी
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के नियमों में लगातार कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। अब मस्क की अगुवाई में ट्विटर जल्द ही प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों से प्रतिबंध हटा सकती है। 2019 में तत्कालीन ट्विटर CEO जैक डॉर्सी ने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया था क्योंकि गलत चुनावी सूचनाओं को प्लेटफॉर्म पर फैलने की अनुमति देने से कंपनी को व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।
सामाजिक मसलों से संबंधित विज्ञापनों से भी हटेगा प्रतिबंध
ट्विटर से जुड़े अकाउंट ट्विटर सेफ्टी ने खुलासा किया कि कंपनी आने वाले हफ्तों में राजनीतिक विज्ञापनों से प्रतिबंध हटा देगी। उसने कहा कि ट्विटर महत्वपूर्ण विषयों पर सार्वजनिक बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए सामाजिक मसलों पर आधारित विज्ञापनों को फिर से शुरू करने की भी योजना बना रही है। गौरतलब है कि ट्विटर ने 2019 में राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ सामाजिक मसलों से संबंधित विज्ञापनों को भी प्रतिबंधित कर दिया था।