
ओवल टेस्ट: रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जड़े शानदार अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों 53-53 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इन पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 396 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया है। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही जडेजा और सुंदर की पारी
जडेजा ने 77 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का यह 27वां और इंग्लैंड के खिलाफ 11वां अर्धशतक रहा। यह इस सीरीज में उनका छठा 50+ स्कोर रहा है। सुंदर ने 46 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों से 53 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 115.22 की रही। ये उनके टेस्ट करियर का 5वां और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा। सीरीज में यह उनका दूसरा 50+ स्कोर है।
उपलब्धि
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 1,500 टेस्ट रन
जडेजा ने इस पारी के दौरान खास उपलब्धि भी हासिल की। पारी का छठा रन बनाते ही उनके इंग्लैंड के खिलाफ 1,500 टेस्ट रन पूरे हो गए। वह इस टीम के खिलाफ अब 25 मैचों की 43 पारियों में 41.81 की औसत से 1,547 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड में वह 17 मैचों की 33 पारियों में 1,158 रन बना चुके हैं। इसमें 2 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।
कारनामा
जडेजा ने किया यह खास कारनामा
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने 10 से ज्यादा 50+ के स्कोर और 10+ विकेट चटकाए हैं। ये खिलाड़ी गैरी सोबर्स और जडेजा हैं। जडेजा इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में 6 या उससे नीचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जडेजा ने सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। सोबर्स ने 5 बार ये कारनामा किया था। जडेजा ने छठी बार 50+ का स्कोर बनाया।
बराबरी
जडेजा ने की अलेक्जेंडर और राजा की बराबरी
जडेजा ने विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के गेरी अलेक्जेंडर (6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1960-61) पाकिस्तान के वसीम राजा (6 बनाम वेस्टइंडीज, 1976-77) की बराबरी कर ली है। जडेजा इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय भी बने हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत (5-5) को पीछे छोड़ दिया।
अन्य
जडेजा ने इस मामले में लक्ष्मण को पछाड़ा
जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए सर्वाधिक 516 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण (474 बनाम वेस्टइंडीज, 2002) को पीछे छोड़ दिया है। इसी तरह उन्होंने विदेशी धरती पर नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 1989 में इंग्लैंड के खिलाफ 506 रन बनाए थे।
करियर
कैसा रहा है जडेजा का टेस्ट करियर?
जडेजा ने अपना पहला टेस्ट साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 85 मुकाबले खेले हैं और इसकी 158 पारियों में 25.10 की औसत से 330 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 128 पारियों में 37.72 की औसत से 3,886 रन बनाए हैं। इसमें 27 अर्धशतक के साथ 5 शतक भी शामिल है।
करियर
कैसा रहा है सुंदर का टेस्ट करियर?
सुंदर ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था। वह 13 टेस्ट की 21 पारियों में 27.87 की औसत और 3.35 की इकॉनमी से 32 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। बल्लेबाजी में वह 24 पारियों में 44.23 की औसत से 752 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।