ये गलतियां कीं तो हैक हो सकता है आपका ट्विटर अकाउंट, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल आम यूजर्स से लेकर बड़े राजनेता और सिलेब्स तक करते हैं। बीती रात सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले ट्विटर यूजर्स में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अकाउंट हैक हो गया और उससे बिटकॉइन से जुड़े ट्वीट्स किए गए। इस तरह के अकाउंट्स पहले भी हैक होते रहे हैं लेकिन आम यूजर्स भी हैकिंग के खतरे से अछूते नहीं हैं। जरा सी गलती आपका अकाउंट हैक होने की वजह बन सकती है।
कमजोर पासवर्ड के चलते हैकिंग
अगर आप उन लोगों में से हैं, जो याद रखने के लिए आसान सा पासवर्ड बना देते हैं या फिर एक ही पासवर्ड कई अकाउंट्स के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है। अपने जन्मदिन, नाम या कॉन्टैक्ट नंबर को पासवर्ड बनाने की गलती ना करें। इस तरह के पासवर्ड्स आसानी से आजमाए जा सकते हैं और इनकी मदद से लॉगिन कर अकाउंट हैक किया जा सकता है।
थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट पर ट्विटर लॉगिन
कई ऐप्स और वेबसाइट्स ट्विटर की मदद से लॉगिन का विकल्प देती हैं। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ट्विटर लॉगिन करना होता है लेकिन यह लॉगिन ट्विटर की आधिकारिक वेबसाइट पर होना चाहिए। किसी दूसरी ऐप या वेबसाइट में अपना यूजर ID पासवर्ड एंटर ना करें और पासवर्ड कहीं लिखकर ना रखें। तय करें कि एड्रेस बार में दिख रहा लिंक www.twitter.com से ही शुरू हो रहा हो।
ज्यादा फॉलोअर्स पाने से जुड़े टूल्स का इस्तेमाल
ढेरों ऐसी ऐप्स और वेबसाइट्स हैं, जो यूजर्स को ढेरों फॉलोअर्स दिलाने का वादा करती हैं। इन वेबसाइट्स और ऐप्स में पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करना भारी पड़ सकता है। हो सकता है कि इनकी मदद से फॉलोअर्स बढ़ भी जाएं लेकिन वे असली अकाउंट्स नहीं होते और ट्विटर इन अकाउंट्स पर कार्रवाई भी करती रहती है। ये टूल्स आपका अकाउंट हैक कर डाटा दूसरी सेवाओं के साथ शेयर या लीक कर सकते हैं।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन बचने का कारगर तरीका
सेटिंग्स में जाकर ट्विटर लॉगिन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) इनेबल कर लेना चाहिए। इसके बाद किसी भी नए डिवाइस या ब्राउजर पर लॉगिन करने के लिए पासवर्ड एंटर करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले कोड की जरूरत पड़ेगी। यह कोड या OTP एंटर करने के बाद ही सफलतापूर्वक लॉगिन किया जा सकेगा। इस सुरक्षा-लेयर के साथ पासवर्ड लीक होने पर भी हैकर्स लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
खुद को सुरक्षित रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें
स्पेशल कैरेक्टर्स, लेटर्स और नंबर्स को अपने पासवर्ड का हिस्सा बनाएं और मजबूत पासवर्ड अकाउंट के लिए चुनें। तय वक्त बाद पासवर्ड बदलते रहना भी जरूरी है। किसी मेसेज या ट्वीट में दिए गए अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और अनजान ऐप या वेबसाइट पर ट्विटर लॉगिन डीटेल्स का इस्तेमाल ना करें। अकाउंट ऐक्टिविटी और लॉगिन एलर्ट्स चेक करना भी बेहतर तरीका होता है, जिससे पता चल जाता है कि कोई और आपका अकाउंट तो नहीं इस्तेमाल कर रहा।
ऐप, ब्राउजर और सिस्टम रखें अप-टू-डेट
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैकिंग जैसे खतरों से बचाने के लिए सिस्टम अपडेट रखना भी जरूरी होता है। जिस ब्राउजर से आप ट्विटर ऐक्सेस करते हैं, उसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करते रहना चाहिए। इसके अलावा माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की डेस्कटॉप या मोबाइल ऐप को भी अपडेट करते रहना चाहिए। हर अपडेट पहले से बेहतर सुरक्षा देता है क्योंकि इसमें मौजूदा बग्स और खामियों को फिक्स कर दिया जाता है।