LOADING...
ओवल टेस्ट: जोश टंग ने भारत के खिलाफ पहली बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 
जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ओवल टेस्ट: जोश टंग ने भारत के खिलाफ पहली बार लिया 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 

Aug 02, 2025
11:00 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग ने ओवल टेस्ट में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में उन्होंने ये कारनामा किया। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा और भारत के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। वह इससे पहले इस सीरीज में 4 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय टीम की दूसरी पारी 396 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में आइए टंग के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही टंग की गेंदबाजी 

टंग ने 30 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 125 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (118), केएल राहुल (7), रविंद्र जडेजा (53), वाशिंगटन सुंदर (53) और मोहम्मद सिराज (0) को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में भी इस खिलाड़ी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 16 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 57 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस टेस्ट में टंग ने कुल 8 विकेट चटकाए।

आंकड़े

भारत के खिलाफ ऐसा रहा है टंग का प्रदर्शन 

भारत के खिलाफ टंग ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 29.05 की औसत से 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं। भारत के अलावा टंग ने एकमात्र 5 विकेट हॉल आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिया था। उन्होंने साल 2023 में 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 1 टेस्ट में 5 विकेट और जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 टेस्ट में 2 विकेट चटकाए हैं।

सीरीज

इसी सीरीज में पहली बार टंग ने लिया था 4 विकेट हॉल

हेडिंग्ले टेस्ट में टंग ने 20 ओवर में 86 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 4 विकेट हॉल रहा था। इसी सीरीज में टंग ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे किए थे। उन्होंने अब तक 59 मुकाबले खेले हैं और इसकी 103 पारियों में 26.97 की औसत से 208 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 8 बार 4 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।

करियर

टंग के टेस्ट करियर पर एक नजर 

टंग ने साल 2023 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 6 टेस्ट मैच की 12 पारियों में 30 की औसत और 4.07 की इकॉनमी से 31 विकेट ले चुके है। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/66 का रहा है। इस खिलाड़ी को अब तक केवल 6 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें 33 रन बनाने में सफल रहे हैं।