Page Loader
ट्विटर ने अपडेट की वेरिफिकेशन पॉलिसी, 'ब्लू टिक' मिलने की प्रक्रिया समझना होगा आसान

ट्विटर ने अपडेट की वेरिफिकेशन पॉलिसी, 'ब्लू टिक' मिलने की प्रक्रिया समझना होगा आसान

Dec 19, 2021
06:14 pm

क्या है खबर?

साल 2021 में ट्विटर ने करीब चार साल बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया यूजर्स के लिए दोबारा ओपेन की। ब्लू टिक मिलने से जुड़ा वेरिफिकेशन दोबारा शुरू होने के बाद कंपनी को ढेरों ऐप्लिकेशंस मिलीं और यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति भी बनी। कई यूजर्स ने आरोप लगाए कि वेरिफिकेशन के लिए एलिजिबल होने के बावजूद उन्हें ब्लू टिक नहीं दिया गया। कंपनी ने एक बार फिर अपनी वेरिफिकेशन पॉलिसी अपडेट की है।

पॉलिसी

पूरी पारदर्शिता लाने की कोशिश

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कहा है कि यूजर्स को वेरिफिकेशन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे समझ सकें कि उनका अकाउंट किस कैटेगरी में आता है। अपडेटेड पॉलिसी के साथ ट्विटर की वेरिफिकेशन प्रक्रिया को बेहतर समझा जा सकेगा। कंपनी ने इसके ब्लॉग पर लिखा है कि ब्लू टिक पाने के लिए अकाउंट ऑथेंटिक, नोटेबल और ऐक्टिव होना जरूरी है। ट्विटर अकाउंट्स वेरिफिकेशन को लेकर यूजर्स और एक्सपर्ट्स दोनों की ओर से सवाल उठते रहे हैं।

वेरिफिकेशन

सबसे पहले कन्फर्म करनी होगी पहचान

ट्विटर ने बताया है कि वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपनी पहचान कन्फर्म करनी होगी। इसके लिए उस आधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा, जिसपर यूजर्स का ट्विटर हैंडल मेंशन किया गया हो। यह विकल्प उन डिजिटल जर्नलिस्ट्स का काम आसान कर देगा, जो अपने ऑथर पेज का लिंक दे सकते हैं। इसके अलावा वे जिस ऑर्गनाइजेशन में काम कर रहे हैं, उसका प्रोफाइल भी वेरिफाइड होना जरूरी है।

ID

अपलोड करनी होगी गवर्मेंट ID

यूजर्स को उनकी पहचान साबित करने के लिए सरकार की ओर से जारी किया गया डॉक्यूमेंट, जैसे- ड्राइवर्स लाइसेंस या पासपोर्ट अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है। यह बात इंडिविजुअल अकाउंट्स पर लागू होगी और कंपनियों या ब्रैंड्स को ऐसा नहीं करना होगा। अपनी कैटेगरी चुनने के बाद यूजर्स को आधिकारिक ईमेल एड्रेस भी बताना होगा। वहीं, फ्रीलांस जर्नलिस्ट्स को अपने लिखे कुछ आर्टिकल्स के लिंक भी शेयर करने पड़ सकते हैं।

बयान

प्रोफाइल का महत्वपूर्ण होना जरूरी

सोशल मीडिया कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, "आपका अकाउंट किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति या ब्रैंड से जुड़ा होना चाहिए, जिससे उसे नोटेबल माना जा सके।" समझना जरूरी है कि ट्विटर हर अकाउंट को वेरिफाइ नहीं कर सकती और केवल उन्हीं अकाउंट्स के सामने ब्लू टिक दिखाती है, जो महत्वपूर्ण हैं या फिर जिनके असली होने का सभी को पता होना जरूरी है। इसके अलावा वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने वाले यूजर को प्लेटफॉर्म पर ऐक्टिव भी होना चाहिए।

तरीका

ब्लू टिक के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

सबसे पहले सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में जाना होगा, जहां नया वेरिफिकेशन का विकल्प मिलता है। यहां जरूरी क्राइटेरिया पूरा करने और गवर्मेंट ID अपलोड करने के बाद आप ऐप्लिकेशन सबमिट कर पाएंगे। ट्विटर ऐप्लिकेशन रिव्यू करने के बाद वेरिफिकेशन बैज दे देगी या फिर ऐप्लिकेशन रिजेक्ट होने की स्थिति में यूजर्स 30 दिन बाद दोबारा अप्लाई कर पाएंगे। अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने वाले यूजर्स का अकाउंट पिछले छह महीने से ऐक्टिव होना चाहिए।