#NewsBytesExplainer: एलन मस्क के ये प्रोजेक्ट पड़े हैं अधूरे, सालों पहले किया था ऐलान
क्या है खबर?
एलन मस्क टेस्ला से लेकर स्पेस कंपनी स्पेस-X और ट्विटर सहित अन्य दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं।
मस्क के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कई ऐसे प्रोजेक्ट भी हैं जो मस्क की घोषणा के बाद भी अधूरे पड़े हैं।
दरअसल, मस्क के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब वादों को पूरा करने की बारी आती है तो उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है।
आइये जानते हैं कि मस्क के कौन-से प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं।
टेस्ला
फुली सेल्फ ड्राइविंग टेस्ला कार
वर्ष 2016 में मस्क ने संभावना जताई थी कि अगले 2 वर्षों में टेस्ला के यूजर्स फुली ऑटोनॉमस कार इस्तेमाल कर पाएंगे। इस हिसाब से वर्ष 2018 में यह फीचर ग्राहकों को मिल जाना चाहिए था, लेकिन वर्ष 2023 में भी यह अभी बीटा मोड में ही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2017 में मस्क ने कहा था कि सोते समय भी चलती रहने वाली फुली सेल्फ-ड्राइविंग टेस्ला के लिए ग्राहकों को 2 साल का और समय लगेगा।
इंवेस्टर
10 लाख रोबोटैक्सी
CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में टेस्ला ऑटोनॉमी इंवेस्टर डे पर मस्क ने वादा किया था कि 2020 में टेस्ला की सड़क पर 10 लाख से अधिक "रोबोटैक्सी" होंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने कहा था कि वह अगले साल टेस्ला के लिए ऑटोनॉमस रोबोटैक्सी की भविष्यवाणी करते हुए बहुत आश्वस्त महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि हर जगह रोबोटैक्सी के लिए अप्रूवल नहीं मिलेगी, लेकिन कुछ जगहों पर मिल जाएगी।
जानकारी
नहीं है एक भी रोबोटैक्सी
राइड शेयरिंग या टेस्ला टैक्सी की योजना पहली बार 2016 में सामने आई थी। इसके मुताबिक, ऑटोनॉमस टेस्ला को तब किराए पर दिया जा सकता है, जब उनके मालिक उसका उपयोग नहीं कर रहे हों। हालांकि, अभी तक एक भी रोबोटैक्सी उपयोग में नहीं है।
हाइपरलूप
हाइपरलूप की योजना
न्यूज वेबसाइट इनसाइडर की पूर्व की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने पहली बार वर्ष 2013 में हाइपरलूप सिस्टम का विचार पेश किया था, जो लगभग 1,200 किलोमीटर/घंटे तक चल सकता था।
वर्ष 2017 में उन्होंने ट्वीट किया कि उन्हें न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, बाल्टीमोर और वाशिंगटन डीसी को जोड़ने वाले हाइपरलूप के लिए मौखिक सरकारी मंजूरी मिल गई है।
उन्होंने कहा था कि एक ट्रैक यूजर्स को केवल 29 मिनट में न्यूयॉर्क डीसी तक ले जाएगा।
पार्किंग
हाइपरलूप निर्माण की जगह बना दिया पार्किंग स्थल
मस्क की हाइपरलूप योजना के बारे में इनसाइडर ने पहले ही बताया था कि इस योजना से जुड़ी उनकी 'द बोरिंग' कंपनी ने वर्ष 2021 में अपनी वेबसाइट से डीसी ट्रांजिट टनल और लॉस एंजिल्स की टनल योजनाओं को हटा दिया था।
अक्टूबर, 2022 में द वर्ज ने बताया कि जिस हाइपरलूप का निर्माण मस्क दक्षिणी कैलिफोर्निया में कर रहे थे, उसे स्पेस-X कर्मचारियों के लिए पार्किंग स्थल में बदल दिया गया था।
एवरीथिंग
एवरीथिंग ऐप 'X'
वर्ष 2022 के अंत में मस्क ने ट्वीट किया कि उन्होंने एवरीथिंग ऐप X के निर्माण में तेजी लाने के लिए ट्विटर को खरीदा था।
मस्क का अनुमान था कि ट्विटर खरीदने से उनके 'X' प्रोडक्शन में 3 से 5 साल तक की तेजी आएगी।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुपर ऐप या एवरीथिंग ऐप क्या होगी, लेकिन खुद मस्क ने चीनी ऐप वीचैट का हवाला दिया था और ब्लॉकचेन सिस्टम पर ऐप बनाने की बात कही थी।
रॉकेट
हवा में मौजूद CO2 से रॉकेट ईंधन बनाने की योजना भी लंबित
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने 2021 में एक ट्वीट में लिखा था कि स्पेस-X वायुमंडल में मौजूद CO2 को रॉकेट ईंधन में परिवर्तित करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू कर रही है।
कुछ दिन इस बारे में ट्वीट आते रहे, लेकिन उसके बाद इस योजना से जुड़ा कोई अपडेट नहीं आया।
हालांकि, यह टेक्नोलॉजी संभव है और शोधकर्ताओं द्वारा विकसित की जा रही है। इसमें सिनसिनाटी विश्वविद्यालय के लोग भी शामिल हैं।
सोलर
हर हफ्ते 1,000 सोलर रूफ का उत्पादन
CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने यह भी कहा कि टेस्ला द्वारा 2016 में मस्क के 2 चचेरे भाइयों द्वारा संचालित सोलर इंस्टालेशन कंपनी सोलरसिटी के अधिग्रहण के बाद वह अधिक तेजी से सौर पैनल स्थापित करेंगे।
मस्क ने जुलाई, 2019 में ट्वीट किया था कि प्रोडक्शन लाइन को तेजी से बढ़ाया जा रहा है और इस साल के अंत तक प्रति सप्ताह 1000 सौर छतों का निर्माण करने की उम्मीद है।
जानकारी
हर हफ्ते अधिकतम 32 सोलर रूप तक पहुंचा लक्ष्य
CNBC के उसी रिपोर्ट के अनुसार, अपने सबसे उत्पादक वर्ष 2022 में टेस्ला ने प्रति सप्ताह औसतन केवल 21 सौर सिस्टम इंस्टॉल किए और इनकी अधिकतम संख्या 32 सौर सिस्टम प्रति सप्ताह रही। मस्क के लक्ष्य का सिर्फ 3.2 प्रतिशत सिस्टम इंस्टाल हुए।
न्यूरालिंक
इंसानी दिमाग और कंप्यूटर के बीच संचार को सक्षम बनाने वाली योजना
दिमाग और कंप्यूटर के बीच संचार को सक्षम करने से जुड़ा मस्क की न्यूरालिंक योजना भी लंबे समय तक कानूनी कारणों से खिंचती रही।
हालांकि, कुछ समय पहले ही न्यूरालिंक को इन-ह्यूमन क्लिनिकल अध्ययन के के लिए अमेरिकी फूड एंड ड्रग एड एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मंजूरी मिली है।
इस मंजूरी के बाद न्यूरालिंक इंसानी दिमाग में चिप इंप्लांट कर प्रयोग कर पाएगी।
जानवरों पर इसकी टेस्टिंग के दौरान कई जानवरों की मौत होने से इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
साइबर
इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक लॉन्च करने के लिए तैयार है टेस्ला
टेस्ला जल्द ही वैश्विक बाजारों के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक पिकअप साइबरट्रक लॉन्च करने के लिए तैयार है। बीते दिन ही कंपनी ने इस ट्रक का प्रोडक्शन मॉडल पेश किया है।
यह ट्रक प्रोटोटाइप मॉडल लॉन्च करने से 4 साल बाद लॉन्च होगी और निर्धारित प्रोडक्शन अवधि से 2 साल देरी से यह योजना चल रही है। पहले इसे 2021 में ही लॉन्च किया जाना था।
भारत में अभी तक इसके आने की कोई जानकारी नहीं है।